Hema Malini: 'जाट' के कलेक्शन पर हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- अच्छा लग रहा, धरम जी भी बहुत खुश हैं
Hema Malini Reaction On Jaat Box Office: सनी देओल की फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में लगी है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की। इस पर हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है।
विस्तार
अभिनेता सनी देओल की एक्शन फिल्म 'जाट' कल गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन इसने बंपर ओपनिंग ली। इस पर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है। हेमा मालिनी के साथ ही सनी देओल की सौतेली बहन एशा देओल ने भी खुशी जताई है और कहा कि यह उनके भाई की मेहनत है, जिसे दर्शकों ने प्यार दिया है।
हेमा मालिनी बोलीं- 'धरम जी बहुत खुश हैं'
हाल ही में हेमा मालिनी से पूछा गया, 'सनी देओल की 'जाट' रिलीज हुई है। क्या कहेंगी'? इस पर हेमा मालिनी ने कहा, 'मैंने सुना है कि बहुत बंपर ओपनिंग ली है फिल्म ने। बहुत अच्छा लग रहा है कि लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। धरम जी बहुत खुश हैं। मुझे यकीन है कि फिल्म बहुत अच्छी है'। यह वीडियो इंस्टैंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है।
एशा देओल ने भी की तारीफ
एशा देओल ने भी सनी देओल की फिल्म को लेकर तारीफ की। उन्होने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है। यह सब उनकी कड़ी मेहनत है। लोगों का प्यार है उनके लिए। फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली। मुझे बेहद खुशी है।' फिल्म 'जाट' ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आज शुक्रवार को दूसरे दिन इसने 5 करोड़ 35 हजार रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दो दिनों की टोटल कमाई 14 करोड़ 85 हजार रुपये हो गई है।
Jaat Box Office Collection: दूसरे दिन बुरी तरह लड़खड़ाई सनी देओल की जाट, एक्सपर्ट बोले- ‘बी ग्रेड टाइप..’
ये सितारे भी हैं 'जाट' का हिस्सा
बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं। पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ उनके चार बच्चे-सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता हैं। दूसरी शादी हेमा मालिनी से की। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां-एशा और अहाना हैं। बात करें फिल्म 'जाट' की तो इसका निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। इसमें रणदीप हुड्डा , विनीत कुमार सिंह और संयमी खेर जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं।