हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' अभी भी सिनेमाघरों में अपना कमाल लगातार दिखा रही है। जानिए आज 19वें दिन जेम्स कैमरून की इस हॉलीवुड फिल्म ने कितने का कारोबार कर लिया है।
'धुरंधर' के सामने डटकर खड़ी है 'अवतार 3', जानें जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म का 19वें दिन का कलेक्शन
Avatar 3 Box Office Collection Day 19: बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' और हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 'अवतार 3' का जलवा 19वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।
'Avatar 3' का अब तक का कलेक्शन
- पहले दिन (ओपनिंग डे) - 19 करोड़ रुपये
- पहला हफ्ता (कुल) - 109.5 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता (कुल) - 50.7 करोड़ रुपये
- 15वें दिन - 3.4 करोड़ रुपये
- 16वें दिन - 5.15 करोड़ रुपये
- 17वें दिन - 5.25 करोड़ रुपये
- 18वें दिन - 1.5 करोड़ रुपये
आज 19वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
'अवतार 3' का आज का कलेक्शन
जेम्स फ्रांसिस कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म 'अवतार 3' को आज सिनेमाघरों में रिलीज हुए पूरे 19 दिन हो चुके हैं। यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज मंगलवार को 19वें दिन फिल्म ने 1.18 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर अभी तक 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने बॉक्स ऑफिस पर 176.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: 'द राजा साब' के दृश्यों पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, प्रभास की फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट
'अवतार 3' के बारे में
'अवतार 3' का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है। 'अवतार: फायर एंड ऐश' में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, ऊना चैपलिन, और केट विंसलेट ने अहम भूमिका निभाई है। यह 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का सीक्वल और 'अवतार' फिल्म फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी है।
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान में रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'? वरुण धवन ने आस्क मी सेशन के दौरान दिया मजेदार जवाब
'धुरंधर' की रिलीज को आज पूरे 33 दिन हो चुके हैं। आज 33वें दिन रणवीर सिंह की इस फिल्म ने मंगलवार को 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 781.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के जन्मदिन पर 'बॉर्डर 2' की कास्ट ने किया विश, वरुण धवन-अहान शेट्टी और सोनम ने किया स्पेशल पोस्ट