{"_id":"681824d58cfc9ef8f1077702","slug":"lady-gaga-creates-history-with-concert-for-2-5-million-fans-surpasses-madonna-2025-05-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lady Gaga: लेडी गागा ने रच दिया इतिहास, 25 लाख लोगों के सामने धमाकेदार कॉन्सर्ट कर मैडोना को छोड़ा पीछे","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Lady Gaga: लेडी गागा ने रच दिया इतिहास, 25 लाख लोगों के सामने धमाकेदार कॉन्सर्ट कर मैडोना को छोड़ा पीछे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Mon, 05 May 2025 08:12 AM IST
सार
Lady Gaga Rio de Janeiro Concert: लेडी गागा ने हाल ही में इतिहास रच दिया। उन्होंने रियो डी जनेरियो में 25 लाख लोगों के सामने कॉन्सर्ट कर पॉप स्टार मैडोने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
विज्ञापन
1 of 5
लेडी गागा, मैडोना
- फोटो : इंस्टाग्राम
Link Copied
रियो डी जनेरियो के मशहूर कोपाकबाना बीच पर हाल ही में पॉप सुपरस्टार लेडी गागा ने एक ऐसा कॉन्सर्ट दिया, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। इस मुफ्त कॉन्सर्ट में करीब 25 लाख लोग शामिल हुए, जो किसी महिला कलाकार के कॉन्सर्ट में अब तक की सबसे बड़ी भीड़ है। इस शानदार प्रदर्शन ने मैडोना का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। यह लेडी गागा का लगभग एक दशक बाद ब्राजील में पहला कॉन्सर्ट था।
Anupam Kher: वेव्स के आखिरी दिन का अनुभव अनुपम खेर ने किया साझा, बोले, ‘यह एक कमाल का इवेंट था’
Trending Videos
2 of 5
लेडी गागा
- फोटो : इंस्टाग्राम @ladygaga
लेडी गागा ने जताई खुशी
लेडी गागा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस खास पल को साझा करते हुए लिखा, "बीती रात के शो के दौरान जो एहसास मुझे हुआ, उसके लिए मैं बिल्कुल तैयार नहीं थी। ब्राजील के लोगों के लिए गाते हुए मुझे जो गर्व और खुशी महसूस हुई, वह शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जब मैंने शुरुआत में गाना शुरू किया और भीड़ को देखा तो मेरी सांसें थम गईं। आपका दिल, आपकी संस्कृति रंगो से भरी और खास है। मैं दिल से आभारी हूं कि मुझे आपके साथ यह ऐतिहासिक पल बांटने का मौका मिला।" उन्होंने आगे कहा, "25 लाख लोग मुझे देखने आए जो किसी महिला कलाकार के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। मैं चाहती हूं कि यह खुशी दुनिया के हर कोने तक पहुंचे। अगर आप कभी रास्ता भटक जाएं, तो मेहनत और आत्मविश्वास से आप वापस लौट सकते हैं। अपनी कला को निखारें, मेहनत करें और आप नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।"
Abhishek Banerjee: दूसरों को हीरो बनाने से लेकर खुद एक्टर बनने तक, ऐसा रहा ‘स्त्री’ के ‘जना’ का सफर
पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्सर्ट के दौरान लेडी गागा ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "आज रात हम इतिहास रच रहे हैं। आप सभी ने मेरे साथ यह इतिहास बनाया, इसके लिए मैं आपकी आभारी हूं। ब्राजील के लोग ही मेरी चमक की वजह हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आपकी आजादी, आपका प्यार, आपकी खुशी और आपका जोश पूरी दुनिया तक पहुंचे। 25 लाख लोग आज यहां मेरे साथ हैं।"
4 of 5
लेडी गागा
- फोटो : इंस्टाग्राम @ladygaga
हिट गानों से सजी शाम
लेडी गागा ने अपने 2011 के हिट गाने 'ब्लडी मैरी' के साथ कॉन्सर्ट की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने पुराने क्लासिक गानों और हाल ही में रिलीज हुए एल्बम 'मेहेम' के गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञापन
5 of 5
लेडी गागा
- फोटो : इंस्टाग्राम @ladygaga
मैडोना का रिकॉर्ड टूटा
कॉन्सर्ट आयोजकों के अनुसार इससे पहले मैडोना ने 10 लाख से ज्यादा दर्शकों के साथ सबसे बड़े कॉन्सर्ट का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन लेडी गागा ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। हालांकि, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार सबसे बड़े कॉन्सर्ट का रिकॉर्ड अभी भी रॉड स्टीवर्ट के नाम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।