सब्सक्राइब करें

Akshay Kumar Birthday: 57 के हुए अक्षय कुमार, एक्शन और कॉमेडी के हैं उस्ताद

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विशाल वर्मा Updated Mon, 09 Sep 2024 11:14 AM IST
सार

अक्षय कुमार का नाम सुनते ही एक्शन, कॉमेडी और देशभक्ति वाली फिल्मों की याद आ जाती है। 9 सितंबर, 1967 को जन्मे अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है। उन्होंने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाकर अपनी पहचान बनाई हैं। पहले उन्होंने एक्शन स्टार के रूप में पहचान बनाई और फिर कॉमेडी में हाथ आजमाया और फिर सामाजिक संदेशों और देशभक्ति वाली फिल्मों में काम करके पहचान बनाई।

विज्ञापन
know about akshay kumar's career best films dialouges awards and upcoming movies on his birthday
अक्षय कुमार - फोटो : अमर उजाला

अक्षय कुमार का नाम सुनते ही एक्शन, कॉमेडी और देशभक्ति वाली फिल्मों की याद आ जाती है। 9 सितंबर, 1967 को जन्मे अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है। उन्होंने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाकर अपनी पहचान बनाई हैं। पहले उन्होंने एक्शन स्टार के रूप में पहचान बनाई और फिर कॉमेडी में हाथ आजमाया और फिर सामाजिक संदेशों और देशभक्ति वाली फिल्मों में काम करके पहचान बनाई।

Trending Videos
know about akshay kumar's career best films dialouges awards and upcoming movies on his birthday
अक्षय कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम @akshaykumar

अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'सौगंध' से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' से। इस फिल्म के बाद वे 'खिलाड़ी' सीरीज की फिल्मों के कारण 'बॉलीवुड का खिलाड़ी' कहलाने जाने लगे। खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), इंटरनेशनल खिलाड़ी (1999) और खिलाड़ी 786 (2012) जैसी फिल्मों में उनके एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
know about akshay kumar's career best films dialouges awards and upcoming movies on his birthday
अक्षय कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

अक्षय ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। हेरा फेरी (2000) में अक्षय की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी। राजू के किरदार में उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया और फिल्म आज भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। मुझसे शादी करोगी (2004) में उन्होंने एक बार फिर कॉमेडी में अपना जलवा दिखाया। भूल भुलैया (2007) में डॉक्टर आदित्य श्रीवास्तव के किरदार में अक्षय का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने एक बार फिर से साबित किया कि वे सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि कॉमेडी के भी महारथी हैं। एयरलिफ्ट (2016) में उन्होंने एक रंजीत कटियाल के रूप में एक संजीदा रोल अदा किया था।

know about akshay kumar's career best films dialouges awards and upcoming movies on his birthday
अक्षय कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

अक्षय कुमार की फिल्मों के कई डायलॉग्स काफी मशहूर हुए हैं। इनमें राउडी राठौर का-  'जो मैं बोलता हूँ, वो मैं करता हूं और जो मैं नहीं बोलता, वो डेफिनेटली करता हूं। हेरा फेरी का- '50 रुपये काट ओवरएक्टिंग का।' वेलकम का- 'भाईसाहब ये किस लाइन में आ गए आप।' खट्टा मीठा का- 'आदमी की शक्ल अच्छी ना हो तो भगवान कहते हैं कि बातें अच्छी करनी चाहिए।' हाउसफुल 2 का- 'क्यों थक रहे हो' और फिर हेरी फेरी के- '21 दिन में पैसा डबल' को तो कोई भूल ही नहीं सकता।

Arindam Sil: बंगाली फिल्म निर्माता अरिंदम सिल पर यौन शोषण के आरोप, डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने किया निलंबित

विज्ञापन
know about akshay kumar's career best films dialouges awards and upcoming movies on his birthday
अक्षय कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम @akshaykumar

अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। उन्हें 2017 में फिल्म रुस्तम के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अक्षय को 2009 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, जो भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को मान्यता देता है। गरम मसाला के लिए उन्हें हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। अजनबी फिल्म में नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आईफा पुरस्कार मिला था। अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है। इस साल उनकी तीन फिल्में आई- बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में और सरफिरा। तीनों ही फ्लॉप रही। उनकी आने वाली फिल्मों में स्काई फोर्स, सिंघम अगेन, वेलकम टू द जंगल और जॉली एलएलबी 3 शामिल है।

Deepika Ranveer Baby Girl : दीपवीर के घर गूंजी किलकारी, खूबसूरत जोड़ी के घर नन्ही परी ने लिया जन्म
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed