Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Lok Sabha Chunav 2024 Kangana Ranaut contesting from BJP Mandi Lok Sabha Seat Know her Career and Life
{"_id":"665eb203edf538332a09edf7","slug":"lok-sabha-chunav-2024-kangana-ranaut-contesting-from-bjp-mandi-lok-sabha-seat-know-her-career-and-life-2024-06-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kangana Ranaut: मंडी लोकसभा सीट से कंगना ने मारी बाजी, बॉलीवुड से राजनीति तक ऐसा रहा है अभिनेत्री का सफर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kangana Ranaut: मंडी लोकसभा सीट से कंगना ने मारी बाजी, बॉलीवुड से राजनीति तक ऐसा रहा है अभिनेत्री का सफर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Tue, 04 Jun 2024 06:35 PM IST
सार
राजनीति में कदम रखने के बाद से ही कंगना एक्शन मोड में आ गई हैं और एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आज लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगना अपने सिर पर जीत का सहरा सजा पाएंगी।
बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने बॉलीवुड में अपने अभिनय का दमखम दिखाने के बाद राजनीति में कदम रखा है। कंगना को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है। अभिनेत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। राजनीति में कदम रखने के बाद से ही कंगना एक्शन मोड में आ गई हैं और एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आज लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। अभिनेत्री कंगना ने हिमाचल की मंडी सीट से जीत का सेहरा अपने सिर सजा लिया है। कंगना मंडी से सांसद बन चुकी हैं। तो चलिए इस मौके पर उनके जीवन और करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें जानते हैं...
Trending Videos
2 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : इंस्टाग्राम
कंगना रनौत इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। कंगना ने अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती के दम पर दर्शकों के दिल में एक अलग पहचान बनाईं। साल 2006 में कंगना ने फिल्म 'गैंगस्टर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। कंगना लगभग 18 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। कंगना का जन्म साल 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था। मंडी से ही कंगना ने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : इंस्टाग्राम
आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी कंगना का परिवार कभी नहीं चाहता था कि वे अभिनेत्री बनें। उन्होंने बताया था कि उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें। कंगना 12वीं कक्षा में फेल हो गईं। शुरू से ही अभिनेत्री बनने की चाह रखने वाली कंगना माता-पिता से लड़कर मुंबई आईं थीं। साल 2006 में कंगना को 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। उन्होंने इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ उनकी पहली फिल्म ही हिट रही और कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद कंगना ने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया। कंगना ने ज्यादातर महिला प्रधान फिल्मों को प्राथमिकता दी और अपने किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं।
4 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : इंस्टाग्राम
कंगना को फिल्म 'फैशन' के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार को लेते वक्त कंगना महज 22 साल की थीं। इसके बाद उन्हें 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंगना ने 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'मणिकर्णिका', 'क्रिस 3' और 'धाकड़' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इसमें उन्होंने
विज्ञापन
5 of 5
कंगना रनौत
- फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut
महज 22 साल की उम्र में कंगना को फिल्म 'फैशन' के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके बाद कंगना ने 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्मों से खूब सूर्खियां बटोरी और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। इसके बाद कंगना ने कई महिला प्रधान फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। अभिनय के अलावा कंगना निर्देशक और निर्माता भी हैं, उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके बैनर तले उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है। कंगना के फैंस आज उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।