सब्सक्राइब करें

Kangana Ranaut: मंडी लोकसभा सीट से कंगना ने मारी बाजी, बॉलीवुड से राजनीति तक ऐसा रहा है अभिनेत्री का सफर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Tue, 04 Jun 2024 06:35 PM IST
सार

 राजनीति में कदम रखने के बाद से ही कंगना एक्शन मोड में आ गई हैं और एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आज लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगना अपने सिर पर जीत का सहरा सजा पाएंगी। 

विज्ञापन
Lok Sabha Chunav 2024 Kangana Ranaut contesting from BJP Mandi Lok Sabha Seat Know her Career and Life
कंगना रणौत - फोटो : इंस्टाग्राम @kanganaranaut

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने बॉलीवुड में अपने अभिनय का दमखम दिखाने के बाद राजनीति में कदम रखा है। कंगना को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है। अभिनेत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। राजनीति में कदम रखने के बाद से ही कंगना एक्शन मोड में आ गई हैं और एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आज लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। अभिनेत्री कंगना ने हिमाचल की मंडी सीट से जीत का सेहरा अपने सिर सजा लिया है। कंगना मंडी से सांसद बन चुकी हैं। तो चलिए इस मौके पर उनके जीवन और करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें जानते हैं...

loader
Trending Videos
Lok Sabha Chunav 2024 Kangana Ranaut contesting from BJP Mandi Lok Sabha Seat Know her Career and Life
कंगना रणौत - फोटो : इंस्टाग्राम

कंगना रनौत इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। कंगना ने अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती के दम पर दर्शकों के दिल में एक अलग पहचान बनाईं। साल 2006 में कंगना ने फिल्म 'गैंगस्टर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। कंगना लगभग 18 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। कंगना का जन्म साल 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था। मंडी से ही कंगना ने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Lok Sabha Chunav 2024 Kangana Ranaut contesting from BJP Mandi Lok Sabha Seat Know her Career and Life
कंगना रणौत - फोटो : इंस्टाग्राम

आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी कंगना का परिवार कभी नहीं चाहता था कि वे अभिनेत्री बनें। उन्होंने बताया था कि उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें। कंगना 12वीं कक्षा में फेल हो गईं। शुरू से ही अभिनेत्री बनने की चाह रखने वाली कंगना माता-पिता से लड़कर मुंबई आईं थीं। साल 2006 में कंगना को 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। उन्होंने इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ उनकी पहली फिल्म ही हिट रही और कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद कंगना ने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया। कंगना ने ज्यादातर महिला प्रधान फिल्मों को प्राथमिकता दी और अपने किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं।

Lok Sabha Chunav 2024 Kangana Ranaut contesting from BJP Mandi Lok Sabha Seat Know her Career and Life
कंगना रणौत - फोटो : इंस्टाग्राम

कंगना को फिल्म 'फैशन' के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार को लेते वक्त कंगना महज 22 साल की थीं। इसके बाद उन्हें 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंगना ने 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'मणिकर्णिका', 'क्रिस 3' और 'धाकड़' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इसमें उन्होंने 

विज्ञापन
Lok Sabha Chunav 2024 Kangana Ranaut contesting from BJP Mandi Lok Sabha Seat Know her Career and Life
कंगना रनौत - फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

महज 22 साल की उम्र में कंगना को फिल्म 'फैशन' के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके बाद कंगना ने 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्मों से खूब सूर्खियां बटोरी और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। इसके बाद कंगना ने कई महिला प्रधान फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। अभिनय के अलावा कंगना निर्देशक और निर्माता भी हैं, उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके बैनर तले उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है। कंगना के फैंस आज उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed