आप अपने बच्चों के साथ या भांजे-भतीजों के साथ आखिरी बार पेट पकड़कर कब हंसे थे? नहीं याद है ना? हम दोस्तों के साथ ही इन दिनों नहीं हंसते हैं बच्चों के साथ मस्ती करने की तो बात ही पुरानी होती जा रही है, लेकिन तीन साल पुरानी एक बात को लेकर निर्माता जॉन कोहेन लौटे हैं आपको फिर से हंसा हंसाकर लोट पोट कर देने फिल्म एंग्री बर्ड्स 2 के साथ।
{"_id":"5d5fb5138ebc3e6c7100891f","slug":"film-review-of-angry-birds-2","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Angry Birds 2 Review: इश्क में मारे सुपरहीरो को लाइमलाइट में लाते दो हीरो, मिले इतने स्टार","category":{"title":"Reviews","title_hn":"रिव्यूज","slug":"movie-review"}}
Angry Birds 2 Review: इश्क में मारे सुपरहीरो को लाइमलाइट में लाते दो हीरो, मिले इतने स्टार
मुंबई डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Fri, 23 Aug 2019 03:22 PM IST
विज्ञापन
Angry Birds 2
- फोटो : social media
Movie Review: एंग्री बर्ड्स 2
आप अपने बच्चों के साथ या भांजे-भतीजों के साथ आखिरी बार पेट पकड़कर कब हंसे थे? नहीं याद है ना? हम दोस्तों के साथ ही इन दिनों नहीं हंसते हैं बच्चों के साथ मस्ती करने की तो बात ही पुरानी होती जा रही है, लेकिन तीन साल पुरानी एक बात को लेकर निर्माता जॉन कोहेन लौटे हैं आपको फिर से हंसा हंसाकर लोट पोट कर देने फिल्म एंग्री बर्ड्स 2 के साथ।
आप अपने बच्चों के साथ या भांजे-भतीजों के साथ आखिरी बार पेट पकड़कर कब हंसे थे? नहीं याद है ना? हम दोस्तों के साथ ही इन दिनों नहीं हंसते हैं बच्चों के साथ मस्ती करने की तो बात ही पुरानी होती जा रही है, लेकिन तीन साल पुरानी एक बात को लेकर निर्माता जॉन कोहेन लौटे हैं आपको फिर से हंसा हंसाकर लोट पोट कर देने फिल्म एंग्री बर्ड्स 2 के साथ।
Trending Videos
एंग्री बर्ड्स 2 का इवेंट
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म एंग्री बर्ड्स 2 का हिंदी संस्करण थोड़ा और मसालेदार है क्योंकि इसमें शामिल हैं कपिल शर्मा का कॉकटेल, कीकू शारदा का काला ठंडा और अर्चना पूरण सिंह का अगिया बैताल। कहानी वही है जो अब तक एंग्री बर्ड्स गेम में चलती आई है। रेड और लेनर्ड के किस्से पहले जैसे जारी हैं। कौन अपना है और कौन पराया है की इस कहानी में जब एंट्री होती है तीसरे की तो समझ आता है कि दुश्मन का दुश्मन कभी दोस्त नहीं होता, वह हमारा दुश्मन भी हो सकता है।
पढ़ें: बाटला हाउस ने पहले दिन की कमाई से ही निकाल ली लागत, मिशन मंगल के मुकाबले कमाए इतने करोड़
पढ़ें: बाटला हाउस ने पहले दिन की कमाई से ही निकाल ली लागत, मिशन मंगल के मुकाबले कमाए इतने करोड़
विज्ञापन
विज्ञापन
एंग्री बर्ड्स 2 का इवेंट
- फोटो : मुंबई टीम, अमर उजाला
एंग्री बर्ड्स 2 इश्क में मारा एक सुपरहीरो है। जो उस मशहूर शेर की लाइन को सच साबित करता दिखाई देता है कि हर हंसीं मंजर से यारों फासले कायम रखो, चांद जो धरती पे उतरा देखकर डर जाओगे। बरसों से जिस सुपरहीरो की पूजा होती रही, वो ऐसा निकलेगा किसी को यकीन नहीं होता। वैसे इस सुपरहीरो को निकम्मा इश्क ने किया है।
एंग्री बर्ड्स 2 का इवेंट
- फोटो : मुंबई टीम, अमर उजाला
झक मारकर भी कुछ नही होता तो एंग्री बर्ड्स 2 के किरदार संघे शक्ति सर्वदा का नारा लगाकार एक छतरी के नीचे आते हैं और सोचते हैं कि शायद कमला जैसी सिल्वर खड़े खडे़ न भीगे और एक दिन वह भी उनकी छतरी के नीचे आ जाए। लेकिन, जेटा से भेंट सारे किए कराए पर यहां बर्फ फेर देती है। मामला संगीन है। दुश्मन रंगीन है और भागने को बची नहीं दो गज भी जमीन है। फिर यू टर्न होता है सुपरहीरो माइटी ईगल का। रेड और सिल्वर वीरू और बसंती की तरह ताल में ताल मिलाते हैं। और, सारा कमाल हो जाता है, दिल से रे..दिल से रे।
पढ़ें: रिलीज हुआ छिछोरे का नया गाना 'फिकर नॉट', देखकर आपको भी याद आ जाएंगे कॉलेज के दिन
पढ़ें: रिलीज हुआ छिछोरे का नया गाना 'फिकर नॉट', देखकर आपको भी याद आ जाएंगे कॉलेज के दिन
विज्ञापन
एंग्री बर्ड्स 2 का इवेंट
- फोटो : मुंबई टीम, अमर उजाला
फिल्म द लॉयन किंग की इमोशनल भरी कहानी का हैंगओवर उतारने के लिए सोनी पिक्चर्स की ये एनीमेशन फिल्म बिल्कुल इंद्रधनुषी है। बाहर मॉनसून का मूड बन रहा हो तो सिनेमाघर के भीतर एंग्री बर्ड्स 2 आपके पूरे परिवार के लिए इस वीकएंड का सबसे सही मौका है। और, सिनेमाघरों में मौके पर चौका मारने वाले को ही न्यू एज बाजीगर कहते हैं। अमर उजाला मूवी रिव्यू में फिल्म को मिलते हैं तीन स्टार।