मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान की फिल्म 'लकी भास्कर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे फैंस से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली है। इस फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने दो दिनों के अंतराल के दौरान बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच मशहूर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने भी फिल्म की समीझा करते हुए इसकी तारीफ की है।
Lucky Baskhar: मृणाल ठाकुर को पसंद आई दुलकर सलमान की 'लकी भास्कर', ट्वीट कर तारीफ में कह दी इतनी बड़ी बात
Mrunal Thakur liked Lucky Baskhar: दुलकर सलमान की हालिया रिलीज फिल्म 'लकी भास्कर' को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बीच सीता-रामम में दुलकर के साथ काम कर चुकी मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म की तारीफ की है।
मृणाल ने बताया बाकी फिल्मों से बेहद अलग
#LuckyBhaskhar is such a refreshing movie that stands out from the rest. Loved EVERYTHING about it ! Congratulations @dulQuer @Meenakshiioffl and entire team of Lucky Bhaskar 🎉
दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को दो दिनों में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब ये फिल्म एक बेहतरीन वीकेंड के लिए तैयार है। इस बीच बीते शुक्रवार को दुलकर की सीता रामम में उनकी सह-कलाकार रहीं मृणाल ठाकुर ने फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म की समीक्षा की है। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "लकी भास्कर एक ऐसी ताजा फिल्म है, जो बाकी फिल्मों से काफी अलग है। मुझे इसकी हर चीज पसंद आई है।"
MUST WATCH !!
लकी भास्कर को बताया जरूर देखी जाने वाली फिल्म
मृणाल ठाकुर ने अपनी पिछली फिल्म के सह-कलाकार के अभिनय की भी तारीफ की है। इस दरौान उन्होंने दुलकर सलमान, मीनाक्षी चौधरी और पूरी टीम को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी है। मृणाल ने अपने ट्वीट के अंत में लकी भास्कर को जरुर देखी जाने लायक फिल्म बताया है।
Suhana Khan: सुहाना खान और अगस्तय नंदा में बढ़ी नजदीकियां? बॉलीवुड दिवाली पार्टी में एक साथ हुए शामिल
31 अक्तूबर को रिलीज हुई है फिल्म
वेंकी एटलुरी द्वारा निर्देशित ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है। इसकी कहानी 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में सेट की गई है और इसकी पृष्ठभूमि वित्तीय अपराधों पर आधारित है। फिल्म में दुलकर सलमान के अलावा मीनाक्षी चौधरी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इनके अलावा फिल्म में साई कुमार, मानसा चौधरी, रामकी, हाइपर आधी, सूर्या श्रीनिवास आदि कलाकार भी शामिल हैं। नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा निर्मित, लकी भास्कर का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है। ये फिल्म बीते 31 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
Suhana Khan: सुहाना खान और अगस्तय नंदा में बढ़ी नजदीकियां? बॉलीवुड दिवाली पार्टी में एक साथ हुए शामिल
दुलकर सलमान ने खुद की है तमिल डबिंग
लकी भास्कर का जब ट्रेलर रिलीज हुआ, तो इसे दर्शकों से काफी ज्यादा साकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, लेकिन तमिल के फैंस उनकी तमिल डब से खुश नहीं थे। फैंस द्वारा गहरा अंसतोष व्यक्त करने के बाद अभिनेता ने अपने फैंस से एक खास वादा किया था। एक प्रेस मीट के दौरान अभिनेता ने अपने तमिल फैंस की चिंताओं को संबोधित करते हुए वादा किया था कि वह अपने किरदार के लिए खुद डबिंग करेंगे। अपने वादे के मुताबिक, उन्होंने खुद ही फिल्म की तमिल डबिंग की है।
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में रविवार को होस्टिंग करते नहीं दिखेंगे सलमान खान, निर्माताओं ने किया बड़ा बदलाव