{"_id":"68f6121f4ba53c457a0df640","slug":"parineeti-chopra-to-arbaaz-khan-bollywood-couples-celebrating-their-first-diwali-with-their-newborn-2025-10-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा से लेकर अरबाज खान-शूरा तक, ये बॉलीवुड कपल मना रहे बच्चों संग पहली दिवाली","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा से लेकर अरबाज खान-शूरा तक, ये बॉलीवुड कपल मना रहे बच्चों संग पहली दिवाली
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 20 Oct 2025 04:12 PM IST
सार
Bollywood Couples: इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स मां-बाप बने हैं। आइए जानते हैं ये कौन से कपल हैं जो अपने नवजात बच्चों के साथ पहली दिवाली मना रहे हैं।
विज्ञापन

राघव चड्ढा, परिणीती चोपड़ा, अरबाज खान, शूरा खान
- फोटो : सोशल मीडिया
साल 2025 मनोरंजन जगत के कई जोड़ों के लिए खुशियों और नई शुरुआत से भरा रहा। कई सेलेब्स ने इस साल अपने यहां बच्चों का स्वागत किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से लेकर राधिका आप्टे-बेनेडिक्ट टेलर तक, ये सभी जोड़े अपने नवजात शिशुओं के साथ अपनी पहली दिवाली मना रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजर।
Trending Videos

राघव चड्ढा, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा उन बॉलीवुड जोड़ों की सूची में शामिल हो गए हैं जो अपने नवजात शिशु के साथ दिवाली की शुरुआत कर रहे हैं। 19 अक्तूबर को दिवाली से एक दिन पहले अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा 'आखिरकार वह आ गया!...हमारा बेबी बॉय।'
परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा उन बॉलीवुड जोड़ों की सूची में शामिल हो गए हैं जो अपने नवजात शिशु के साथ दिवाली की शुरुआत कर रहे हैं। 19 अक्तूबर को दिवाली से एक दिन पहले अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा 'आखिरकार वह आ गया!...हमारा बेबी बॉय।'
विज्ञापन
विज्ञापन

जहीर सागरिका
- फोटो : instagram @sagarikaghatge
सागरिका-जहीर
सागरिका और जहीर इसी साल अप्रैल में माता-पिता बने थे। दोनों ने बेटे का स्वागत किया जिसका नाम फतेह सिंह खान है। इस साल माता-पिता के रूप में यह उनकी पहली दिवाली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा 'प्यार और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ, हम अपने प्यारे नन्हे बेटे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, इन सितारों ने फिल्मों में निभाई निडर पत्रकार की भूमिका; जनता को दिखाई सच्चाई
सागरिका और जहीर इसी साल अप्रैल में माता-पिता बने थे। दोनों ने बेटे का स्वागत किया जिसका नाम फतेह सिंह खान है। इस साल माता-पिता के रूप में यह उनकी पहली दिवाली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा 'प्यार और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ, हम अपने प्यारे नन्हे बेटे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, इन सितारों ने फिल्मों में निभाई निडर पत्रकार की भूमिका; जनता को दिखाई सच्चाई

राधिका आप्टे-बेनेडिक्ट टेलर
- फोटो : एक्स
राधिका आप्टे-बेनेडिक्ट टेलर
राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट टेलर ने दिसंबर 2024 में अपनी बेटी का स्वागत किया। माता-पिता के रूप में यह इस जोड़े की पहली दिवाली है। जन्म के कुछ दिनों बाद, अभिनेत्री ने अपनी बेटी को स्तनपान कराते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट टेलर ने दिसंबर 2024 में अपनी बेटी का स्वागत किया। माता-पिता के रूप में यह इस जोड़े की पहली दिवाली है। जन्म के कुछ दिनों बाद, अभिनेत्री ने अपनी बेटी को स्तनपान कराते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
विज्ञापन

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
- फोटो : इंस्टाग्राम
सिद्धार्थ-कियारा
सिद्धार्थ और कियारा ने इसी साल 15 जुलाई को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा 'हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।' इस साल माता-पिता के रूप में यह उनकी पहली दिवाली होगी।
सिद्धार्थ और कियारा ने इसी साल 15 जुलाई को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा 'हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।' इस साल माता-पिता के रूप में यह उनकी पहली दिवाली होगी।