Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Preeti Shukla will soon be seen in a film being made on the serious issue of water conservation know details
{"_id":"64322bd6994fd6f7920496df","slug":"preeti-shukla-will-soon-be-seen-in-a-film-being-made-on-the-serious-issue-of-water-conservation-know-details-2023-04-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Preeti Shukla: कामुक दिखने के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं होती, जल संरक्षण पर बनी फिल्म में दिखेंगी प्रीति","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Preeti Shukla: कामुक दिखने के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं होती, जल संरक्षण पर बनी फिल्म में दिखेंगी प्रीति
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sun, 09 Apr 2023 08:37 AM IST
सार
लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए जल संरक्षण जैसे सीरियस मुद्दे पर फिल्म 'एक अंक' बनी है। इस मूवी में लखनऊ की प्रीति शुक्ला लीड रोल में दिल जीत रही हैं।
दुनिया भर में सदगुरु के नाम से चर्चित हुए जग्गी वासुदेव इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो अभियान चला रहे हैं, उसी से प्रेरणा पाकर सिलीगुड़ी के दो चिकित्सकों नीरू शर्मा और सी पी शर्मा ने एक फिल्म बनाई है, ‘एक अंक’। जल संरक्षण पर आधारित इसकी कहानी में बोल पाने में असमर्थ एक युवा अपनी प्रेमिका का साथ पाकर गांव के पास बहती नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की ठान लेता है। लखनऊ की मूल निवासी प्रीति शुक्ला फिल्म की हीरोइन हैं।
Trending Videos
2 of 5
प्रीति शुक्ला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वह बताती हैं, ‘फिल्म ‘एक अंक’ का मूल विचार नदी बचाओ आंदोलन से लिया गया है लेकिन ये फिल्म बात सामाजिक, वैयक्तिक और मानसिक रिश्तों की भी करती है। फिल्म का संदेश ऐसा है कि इसे गांव गांव दिखाया जाना चाहिए। शहरों में हर घर में पानी इफरात में हैं लेकिन जहां पानी की असल जरूरत है, उन खेतों और गांवों में नदियां, तालाब और कुएं सूख रहे हैं। सरकार तो इन्हें बचाने के प्रयास कर रही है, जरूरत है कि हम सब अपने आसपास के जल स्रोतों को बचाने की खुद भी पहल करें।’
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
प्रीति शुक्ला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
प्रीति के मुताबिक, 'नदी बचाओ आंदोलन' पर आधारित बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'एक अंक' अब रिलीज को तैयार है। फिल्म के पहले गाने को पलक मुछाल ने आवाज दी है और जी म्यूजिक की तरफ से रिलीज इस गाने को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की प्रीति मूल रूप से लखनऊ के आलमबाग की रहने वाली हैं और इन दिनों म्यूजिक वीडियोज के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काफी सक्रिय हैं।
4 of 5
प्रीति शुक्ला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म ‘एक अंक’ के सिलसिले में हुई बातचीत के दौरान ही प्रीति बताती हैं, ‘मुंबई में मुझे आए हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और अब तक का मेरा फिल्म जगत का सफर काफी सुकून भरा रहा है। मैंने यहां अपने हुनर के बूते अपनी जगह बनाने का फैसला शुरू से ही किया हुआ है और मुझे खुशी इस बात की है कि मुझे लोगों ने पसंद भी किया और मेरी मदद भी की। मेरी विरासत लखनऊ की है और मैं इस शहर के नाम पर धब्बा लगाने वाला कोई कभी नहीं करूंगी।’
विज्ञापन
5 of 5
प्रीति शुक्ला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ओटीटी पर धड़ल्ले से बन रही वेब सीरीज के भी प्रीति को इन दिनों खूब प्रस्ताव आते हैं। लेकिन, अब सेवानिवृत्त हो चुके उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर की बेटी प्रीति कहती हैं, ‘मैं सिर्फ अभिनय कर सकती हूं और इसके लिए जितनी भी जरूरत हो उतनी मेहनत भी कर सकती हूं। मेरे पास अंग प्रदर्शन करने वाले या अंतरंग दृश्यों वाले दृश्यों की कहानियां लिए तमाम लोग आते हैं। मुझे पश्चिमी परिधानों में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मैं अंग प्रदर्शन कभी नहीं करूंगी। परदे पर कामुक दिखने के लिए मेरे हिसाब से कपड़े उतारने की जरूरत नहीं होती।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।