अभिनेता-निर्माता देव पटेल ने अपने निर्देशन की पहली एक्शन-थ्रिलर मंकी मैन के साथ फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने पर प्रियंका चोपड़ा ने टीम की सराहना की। गुरुवार को यह फिल्म अमेरिका और कनाडा में रिलीज हुई, जिसे दर्शक और समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, देसी गर्ल से हॉलीवुड स्टार बनी प्रियंका चोपड़ा को भी फिल्म पसंद आई, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देव पटेल की तारीफ की।
Priyanka Chopra: 'मंकी मैन' देख प्रभावित हुईं प्रियंका, देव पटेल के निर्देशन को इस खास अंदाज में दी शाबाशी
देव पटेल की 'मंकी मैन' देखने के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। फिल्म देखकर प्रियंका बेहद प्रभावित हुईं और देव पटेल की तारीफ करते हुए लिखा, 'शानदार देव पटेल, क्या जबर्दस्त और प्रभावशाली शुरुआत है।' इस दौरान प्रियंका ने 'मंकी मैन' की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि 'मंकी मैन' देव पटेल द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है। फिल्म में देव पटेल के अलावा शार्ल्टो कोपले, पितोबाश त्रिपाठी, विपिन शर्मा, सिकंदर खेर, अदिति कलकुंटे, शोभिता धूलिपाला, अश्विनी कालसेकर, मकरंद देशपांडे, जतिन मलिक और जाकिर हुसैन जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं। फिल्म 11 अप्रैल को अमेरिका और कनाडा में रिलीज हुई।
फिल्म को लेकर दर्शकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई, इसे फिर से देखने का मन कर रहा है'। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने अपने पिता के साथ मंकी मैन देखी। मेरे लिए यह अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म में से एक है, उम्मीद है कि हमें इसका सीक्वल भी देखने को मिलेगा'।
The Night Manager: टॉम हिडलेस्टन के साथ लौटेगा द नाइट मैनेजर, बीबीसी के साथ अमेजन ने की साझेदारी
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं किसी फिल्म को लेकर पहले इतना उत्साहित नहीं था। मैंने मंकी मैन दो बार देखा है'। वहीं, कुछ लोग फिल्म को ऑस्कर देने की बात भी लिखते नजर आएं। गौरतलब है कि यह फिल्म अभी भारत में दर्शकों के लिए रिलीज नहीं हुई है।
Karan Johar: शाहरुख-प्रीति की 'वीरा-जारा' देख भावुक हुए करण, यश चोपड़ा को याद कर शेयर किया दिल छूने वाला पोस्ट