आप नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल में होती है। बीते साल सितंबर में इस जोड़ी ने शादी रचाई थी। अक्सर ही दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते भी नजर आते हैं। हाल ही में राघव चड्ढा ने एक साक्षात्कार में परिणीति से किसी बात पर असहमति या फिर झगड़ों को कैसे सुलझाते हैं, इस पर बात की।
Parineeti Raghav: 'पत्नी हमेशा सही', परिणीति से असहमति होने पर राघव की प्रतिक्रिया, ऐसे सुलझाते हैं झगड़ा
राघव ने साक्षात्कार में कहा, हम कभी भी झगड़े में नहीं सोते। हालांकि, ऐसा बहुत कम होता है, हम पहले असहमत होते हैं फिर सहमत होते हैं। राघव ने कहा, 'मेरे विवाहित जीवन में बहुत पहले ही मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि पत्नी हमेशा सही होती है। इसलिए यदि आप इसे सही समझते हैं, तो फिर दोनों में कोई असहमति नहीं होगी अगर हमारे बीच कोई असहमति होती है तो वे मुझे अपनी बात समझाती हैं या मैं उन्हें अपनी बात समझाता हूं। इस तरह हम अपनी लड़ाई को सुलझाते हैं। यह पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े को सुलझाने का सबसे व्यावहारिक तरीका है'।
गौरतलब है कि परिणीति और राघव पिछले साल 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी के बीच हुई थी। इस शादी में मनोरंजन उद्योग के कई जाने-माने चेहरे और राजनेता शामिल हुए थे। हाल ही में, परिणीति ने अपना पहला म्यूजिक लाइव परफॉर्मेंस भी दिया। इस दौरान राघव ने उनकी तारीफ भी की थी। इंस्टाग्राम पर राघव ने एक प्यारे नोट के साथ परिणीति के पहले लाइव शो की तस्वीरें भी शेयर की थी।
Grammy Award 2024: ग्रैमी सम्मान पाकर खुश हैं ये भारतीय कलाकार, अवॉर्ड को बताया भारत की उपलब्धि
अपने नोट में राघव ने लिखा था, 'मेरी रॉकस्टार, मेरी मेलोडी क्वीन। आप गीतों में जान फूंक देती हैं, पारू! आपने इस नई राह पर कदम बढ़ाया, जिस पर आप लंबे समय से चलना चाह रही थी। आगे बढ़ो और दुनिया में हिला दो। मैं हमेशा तुम्हारा साथ खड़ा रहूंगा।
Maahi: शान के बेटे माही का ‘साॅरी‘ में चलेगा जादू, सारेगामा लेकर आया नई सुरीली आवाज
फिलहाल, परिणीति चोपड़ा निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म उनके साथ दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म दो लोकप्रिय पंजाबी गायक अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला की कहानी पर आधारित है। फिल्म में परिणीति ने अमरजोत का किरदार निभाया है। वहीं, दिलजीत चमकीला के किरदार में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमर सिंह और अमरजोत की 8 मार्च 1988 को हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उनके म्यूजिकल बैंड के सदस्यों को भी मौत के घाट उतार दिया गया था।
VD 18: वरुण धवन की आगामी फिल्म 'वीडी18' के शीर्षक से उठा पर्दा, सामने आया नया नाम