{"_id":"696e4c133581af4e5701b2d4","slug":"rahu-ketu-and-happy-patel-khatarnak-jasoos-box-office-collection-on-monday-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चौथे दिन ही लाखों में सिमटीं 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु', जानें सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
चौथे दिन ही लाखों में सिमटीं 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु', जानें सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 19 Jan 2026 08:59 PM IST
सार
Rahu Ketu VS Happy Patel: वीकएंड के बाद फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' और 'राहु केतु' के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं चौथे दिन का कलेक्शन।
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
सिनेमाघरों में इन दिनों नई रिलीज हुई फिल्में 'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' चल रही हैं। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही हैं। दोनों फिल्मों का सोमवार का कलेक्शन सामने आ चुका है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है?
Trending Videos
हैप्पी पटेल फिल्म रिव्यू
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' ने कितना कमाया?
फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' को रिलीज हुए आज चार दिन हो गए हैं। सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को इसने 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.76 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी है।
फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' को रिलीज हुए आज चार दिन हो गए हैं। सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को इसने 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.76 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहु केतु का ट्रेलर रिलीज
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
सोमवार को कितना रहा 'राहु केतु' का कलेक्शन?
16 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'राहु केतु' ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 32 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.72 करोड़ रुपये हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'बॉर्डर' के एक्टर सुनील शेट्टी ने किया 'धुरंधर' का रिव्यू, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की अदाकारी की तुलना की
16 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'राहु केतु' ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 32 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.72 करोड़ रुपये हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'बॉर्डर' के एक्टर सुनील शेट्टी ने किया 'धुरंधर' का रिव्यू, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की अदाकारी की तुलना की
फिल्म 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
कौन किस पर भारी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' का बजट 25-25 करोड़ रुपये है। इस तरह से देखें तो दोनों ही फिल्मों का अब तक का कलेक्शन औसत से नीचे है। दोनों फिल्मों ने आज बराबर कलेक्शन किया है। दोनों फिल्मों का टोटल कलेक्शन भी लगभग बराबर ही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' का बजट 25-25 करोड़ रुपये है। इस तरह से देखें तो दोनों ही फिल्मों का अब तक का कलेक्शन औसत से नीचे है। दोनों फिल्मों ने आज बराबर कलेक्शन किया है। दोनों फिल्मों का टोटल कलेक्शन भी लगभग बराबर ही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं।
विज्ञापन
राहु केतु, हैप्पी पटेल
- फोटो : सोशल मीडिया
'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' और 'राहु केतु' की स्टारकास्ट
'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के निर्देशक वीर दास हैं। वही इसके लेखक भी हैं। इसमें मोना सिंह, वीर दास, मिथिला पाल्कर, शारिब हाशमी और आमिर खान ने अभिनय किया है।
'राहु केतु' के निर्देशक विपुल विज है। इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पीयूष मिश्रा, शालिनी पांडे, मनु ऋषि चड्ढा, चंकी पांडे, अमित सियाल और सुमित गुलाटी ने अभिनय किया है।
'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के निर्देशक वीर दास हैं। वही इसके लेखक भी हैं। इसमें मोना सिंह, वीर दास, मिथिला पाल्कर, शारिब हाशमी और आमिर खान ने अभिनय किया है।
'राहु केतु' के निर्देशक विपुल विज है। इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पीयूष मिश्रा, शालिनी पांडे, मनु ऋषि चड्ढा, चंकी पांडे, अमित सियाल और सुमित गुलाटी ने अभिनय किया है।