Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Raksha Bandhan 2025: Nimrrit Kaur Ahluwalia talks About Her Brother shares sweet memories of festival
{"_id":"6895bc1137f43a15f30ab76e","slug":"raksha-bandhan-2025-nimrrit-kaur-ahluwalia-talks-about-her-brother-shares-sweet-memories-of-festival-2025-08-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raksha Bandhan 2025: निमृत कौर अहलूवालिया को खास गिफ्ट का इंतजार, बोलीं- 'छोटे भाई के लिए मैं मां जैसी हूं'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Raksha Bandhan 2025: निमृत कौर अहलूवालिया को खास गिफ्ट का इंतजार, बोलीं- 'छोटे भाई के लिए मैं मां जैसी हूं'
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है। त्योहार का संदेश भी बेहद खूबसूरत है। निमृत कौर अहलूवालिया ने अमर उजाला के साथ रक्षाबंधन के पर्व से जुड़ीं यादें शेयर कीं। जानिए
विज्ञापन
1 of 7
निमृत कौर अहलूवालिया अपने भाई के साथ
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने या मिठाई खाने का दिन नहीं है। यह भाई-बहन के प्यार और साथ के रिश्ते को महसूस करने का खास मौका है। अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया के लिए भी यह दिन बेहद खास है। एक ऐसा मौका, जब वह अपने भाई को और उनके रिश्ते को दिल से महसूस करती हैं, भले ही वे एक-दूसरे से दूर हों।
Trending Videos
2 of 7
निमृत कौर अहलूवालिया अपने भाई अर्पित और मौसेरे भाई के साथ
- फोटो : इंस्टाग्राम
'मैं उसकी बड़ी बहन नहीं, बल्कि उसकी दूसरी मां हूं'
अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में निमृत कहती हैं, 'रक्षाबंधन मेरे लिए सिर्फ एक रस्म नहीं है। यह उस जुड़ाव की याद है जो मेरे और मेरे छोटे भाई अर्पित के बीच है। हम दोनों के बीच सिर्फ खून का रिश्ता नहीं है, बल्कि एक गहरा इमोशनल कनेक्शन है। मुझे हमेशा ऐसा लगता है, जैसे मैं उसकी बड़ी बहन नहीं, बल्कि उसकी दूसरी मां हूं। जब से वह छोटा था, मुझे उसकी बहुत चिंता रहती थी और आज भी वैसा ही महसूस होता है'।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
निमृत अपने भाई अर्पित के साथ
- फोटो : साभार-@starsunfolded
'पिछले कई वर्षों से लॉन्ग डिस्टेंस राखी मना रहे हैं'
बीते कुछ वर्षों से निमृत और उनके भाई का रक्षाबंधन वीडियो कॉल पर मनता है। उनका भाई अमेरिका में पढ़ाई और काम के सिलसिले में है, जबकि निमृत मुंबई में रहती हैं। वह कहती हैं, 'हम पिछले कई साल से लॉन्ग डिस्टेंस राखी मना रहे हैं। पहले वह दिल्ली में था, फिर अमेरिका चला गया। फिर भी हम कोशिश करते हैं कि उस दिन एक-दूसरे के लिए थोड़ा समय निकालें। जूम पर ही सही, लेकिन हमारा एक छोटा सा सेलिब्रेशन होता है और वही मेरे लिए बहुत खास होता है।'
4 of 7
निमृत कौर अहलूवालिया अपने भाई के साथ
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
'अपने-अपने सपनों को पूरा करने में इतने व्यस्त हो गए हैं कि दूरी बढ़ गई'
कई बार यूं ही भाई की याद आ जाती है। कभी कोई दिन, कोई गाना या कोई बात अचानक उसकी याद दिला देती है और बिना कहे ही आंखों में आंसू आ जाते हैं। लगता है कि हम अपने-अपने सपनों को पूरा करने में इतने व्यस्त हो गए हैं कि दूरी बढ़ गई है। जब उसका कोई स्ट्रगल मुझे दिखता है, तो दिल करता है कि काश मैं उसके पास होती, लेकिन इतनी दूर होने की वजह से चाहकर भी कुछ नहीं कर पाती। ऐसे वक्त में बस मन में यही होता है कि वह ठीक रहे और मैं सिर्फ दुआ कर सकती हूं'।
विज्ञापन
5 of 7
निमृत कौर अहलूवालिया अपने भाई के साथ
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
'गिफ्ट में डॉलर चाहिए'
राखी के गिफ्ट्स को लेकर वह मजाक में कहती हैं, 'मैं अपने गिफ्ट्स खुद चुनती हूं। किसी और पर ट्रस्ट नहीं करती। जब वह यूएस से आता है, तो मेरे आईफोन, एयरपॉड्स सब वही लाता है। इस बार भी मैंने कह दिया है कि मुझे नया iPhone चाहिए। मैं iPhone 17 के लॉन्च का इंतजार कर रही हूं, लेकिन तब तक डॉलर तो भेज ही सकता है'।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।