सब्सक्राइब करें

Raksha Bandhan 2025: निमृत कौर अहलूवालिया को खास गिफ्ट का इंतजार, बोलीं- 'छोटे भाई के लिए मैं मां जैसी हूं'

Kiran Jain किरण जैन
Updated Sat, 09 Aug 2025 08:41 AM IST
सार

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है। त्योहार का संदेश भी बेहद खूबसूरत है। निमृत कौर अहलूवालिया ने अमर उजाला के साथ रक्षाबंधन के पर्व से जुड़ीं यादें शेयर कीं। जानिए

विज्ञापन
Raksha Bandhan 2025: Nimrrit Kaur Ahluwalia talks About Her Brother shares sweet memories of festival
निमृत कौर अहलूवालिया अपने भाई के साथ - फोटो : अमर उजाला मुंबई

रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने या मिठाई खाने का दिन नहीं है। यह भाई-बहन के प्यार और साथ के रिश्ते को महसूस करने का खास मौका है। अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया के लिए भी यह दिन बेहद खास है। एक ऐसा मौका, जब वह अपने भाई को और उनके रिश्ते को दिल से महसूस करती हैं, भले ही वे एक-दूसरे से दूर हों।

Trending Videos
Raksha Bandhan 2025: Nimrrit Kaur Ahluwalia talks About Her Brother shares sweet memories of festival
निमृत कौर अहलूवालिया अपने भाई अर्पित और मौसेरे भाई के साथ - फोटो : इंस्टाग्राम

'मैं उसकी बड़ी बहन नहीं, बल्कि उसकी दूसरी मां हूं'
अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में निमृत कहती हैं, 'रक्षाबंधन मेरे लिए सिर्फ एक रस्म नहीं है। यह उस जुड़ाव की याद है जो मेरे और मेरे छोटे भाई अर्पित के बीच है। हम दोनों के बीच सिर्फ खून का रिश्ता नहीं है, बल्कि एक गहरा इमोशनल कनेक्शन है। मुझे हमेशा ऐसा लगता है, जैसे मैं उसकी बड़ी बहन नहीं, बल्कि उसकी दूसरी मां हूं। जब से वह छोटा था, मुझे उसकी बहुत चिंता रहती थी और आज भी वैसा ही महसूस होता है'।

विज्ञापन
विज्ञापन
Raksha Bandhan 2025: Nimrrit Kaur Ahluwalia talks About Her Brother shares sweet memories of festival
निमृत अपने भाई अर्पित के साथ - फोटो : साभार-@starsunfolded

'पिछले कई वर्षों से लॉन्ग डिस्टेंस राखी मना रहे हैं'
बीते कुछ वर्षों से निमृत और उनके भाई का रक्षाबंधन वीडियो कॉल पर मनता है। उनका भाई अमेरिका में पढ़ाई और काम के सिलसिले में है, जबकि निमृत मुंबई में रहती हैं। वह कहती हैं, 'हम पिछले कई साल से लॉन्ग डिस्टेंस राखी मना रहे हैं। पहले वह दिल्ली में था, फिर अमेरिका चला गया। फिर भी हम कोशिश करते हैं कि उस दिन एक-दूसरे के लिए थोड़ा समय निकालें। जूम पर ही सही, लेकिन हमारा एक छोटा सा सेलिब्रेशन होता है और वही मेरे लिए बहुत खास होता है।'

Raksha Bandhan 2025: Nimrrit Kaur Ahluwalia talks About Her Brother shares sweet memories of festival
निमृत कौर अहलूवालिया अपने भाई के साथ - फोटो : अमर उजाला मुंबई

'अपने-अपने सपनों को पूरा करने में इतने व्यस्त हो गए हैं कि दूरी बढ़ गई'
कई बार यूं ही भाई की याद आ जाती है। कभी कोई दिन, कोई गाना या कोई बात अचानक उसकी याद दिला देती है और बिना कहे ही आंखों में आंसू आ जाते हैं। लगता है कि हम अपने-अपने सपनों को पूरा करने में इतने व्यस्त हो गए हैं कि दूरी बढ़ गई है। जब उसका कोई स्ट्रगल मुझे दिखता है, तो दिल करता है कि काश मैं उसके पास होती, लेकिन इतनी दूर होने की वजह से चाहकर भी कुछ नहीं कर पाती। ऐसे वक्त में बस मन में यही होता है कि वह ठीक रहे और मैं सिर्फ दुआ कर सकती हूं'।

विज्ञापन
Raksha Bandhan 2025: Nimrrit Kaur Ahluwalia talks About Her Brother shares sweet memories of festival
निमृत कौर अहलूवालिया अपने भाई के साथ - फोटो : अमर उजाला मुंबई

'गिफ्ट में डॉलर चाहिए'
राखी के गिफ्ट्स को लेकर वह मजाक में कहती हैं, 'मैं अपने गिफ्ट्स खुद चुनती हूं। किसी और पर ट्रस्ट नहीं करती। जब वह यूएस से आता है, तो मेरे आईफोन, एयरपॉड्स सब वही लाता है। इस बार भी मैंने कह दिया है कि मुझे नया iPhone चाहिए। मैं iPhone 17 के लॉन्च का इंतजार कर रही हूं, लेकिन तब तक डॉलर तो भेज ही सकता है'।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed