Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Ramayan Exclusive: Nitesh Tiwari Ranbir Kapoor Ramayan wait for Producer who will invest money in this film
{"_id":"6607aa1595d38d2d220181dd","slug":"ramayan-exclusive-nitish-tiwari-ranbir-kapoor-ramayan-wait-for-producer-who-will-invest-money-in-this-film-2024-03-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ramayan Exclusive: ‘रामायण’ के लिए ‘कुबेर’ का इंतजार जारी, नितेश की फिल्म को लेकर सिर्फ सुर्खियां ही सुर्खियां","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ramayan Exclusive: ‘रामायण’ के लिए ‘कुबेर’ का इंतजार जारी, नितेश की फिल्म को लेकर सिर्फ सुर्खियां ही सुर्खियां
निर्देशक नितेश तिवारी हिंदी सिनेमा में हाशिये पर खड़े किसी ऐसे ‘कुबेर’ का इंतजार कर रहे हैं, जो उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ के लिए अपनी तिजोरियां खोल दे।
अपनी पिछली फिल्म ‘बवाल’ के बीते साल के मानसून में बिना मौसम बनाए ही बह जाने के बाद से निर्देशक नितेश तिवारी हिंदी सिनेमा में हाशिये पर खड़े किसी ऐसे ‘कुबेर’ का इंतजार कर रहे हैं, जो उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ के लिए अपनी तिजोरियां खोल दे। बीते एक साल से इस फिल्म के लिए कलाकारों के चयन की बातें सामने आती रही हैं। कभी खबर आती है कि इसके लिए फिल्म सिटी में सेट का बनना शुरू हो गया है तो कभी वहां से ध्यान हटाने के लिए खबर छोड़ी जाती है कि फिल्म की शूटिंग पहले लंदन में होगी।
Trending Videos
2 of 5
रणवीर सिंह और रणबीर कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नितेश तिवारी की प्रस्तावित फिल्म ‘रामायण’ अब कुछ कुछ उसी दिशा और दशा को प्राप्त हो चली है, जो हाल पहले आमिर खान की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘महाभारत’, उसके बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘द्रौपदी’ और मधु मंटेना की डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए प्रस्तावित वेब सीरीज ‘महाभारत’ का हुआ। नितेश की फिल्म में राम की भूमिका के लिए रणबीर कपूर, सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी, दशरथ की भूमिका के लिए अरुण गोविल के अलावा रावण की भूमिका के लिए यश और उनकी पत्नी के किरदार के लिए साक्षी तंवर आदि के नाम फाइनल होने की बातें भी कही जाती रही हैं, लेकिन वास्तविकता के धरातल पर ये सब सिर्फ बातें हैं। इनमें से कोई भी कलाकार इन सुर्खियों के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
रणबीर कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म ‘रामायण’ में राम की भूमिका के लिए रणबीर कपूर के चयन की बात उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ के पहले से होती रही है। ‘अमर उजाला’ से उस दौरान मुलाकात के दौरान रणबीर ने कैमरे के सामने ये माना था कि ये फिल्म उन्होंने साइन नहीं की है। तब से लेकर अब तक रणबीर से जितनी भी मुलाकातें हुईं, किसी में भी रणबीर ने ये फिल्म साइन करने की पुष्टि नहीं की। दरअसल, रणबीर से इस बारे में नितेश मिले जरूर हैं लेकिन नितेश के पास अब भी फिल्म का कोई निर्माता नहीं है। पोस्ट प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस ने फिल्म के लिए शुरुआती रकम भले खर्च की हो लेकिन ये कंपनी भी फिल्म का पूरा भार उठाने की सूरत में नहीं दिखती।
4 of 5
रणबीर कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म ‘रामायण’ के साथ इसकी कहानी के विकास के समय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म का बनना न बनना, इस बात पर निर्भर करेगा कि इस फिल्म में पैसा कौन लगाएगा? करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में प्रस्तावित इस फिल्म का बजट अभी इससे ज्यादा भी हो सकता है। जिस हिसाब से नितेश ने फिल्म के दृश्यों की परिकल्पना की है, वह एक बेहिसाब धनराशि की मांग करती है।
विज्ञापन
5 of 5
रणबीर कपूर
- फोटो : एआई जेनरेटेड फोटो
फिल्म को धरातल पर लाने के लिए इसके प्रमुख कलाकारों की साइनिंग और इसकी वेशभूषा पर सबसे पहले काम करना होगा। सिर्फ इस प्रक्रिया के लिए नितेश तिवारी को कम से कम 200 करोड़ रुपये की जरूरत है और नितेश तिवारी की पिछली फिल्मों पर पैसा लगाते रहे निर्माता साजिद नाडियाडवाला इसके लिए अभी तैयार नहीं दिख रहे। साजिद ने हाल ही में सलमान खान को लेकर ए मुरुगादॉस के निर्देशन में एक फिल्म शुरू कर दी है और साजिद की कंपनी के सूत्र बताते हैं कि अब ‘रामायण’ साजिद की प्राथमिकता सूची से बाहर हो चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।