कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा के खिलाफ महाराष्ट्र में एक डांस ग्रुप से 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया था कि ठाणे जिले में पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। अब हाल ही में क्राइम ब्रांच ने कोरियोग्राफर से छह घंटे तक पूछताछ की है।
Remo D Souza: धोखाधड़ी मामले में क्राइम ब्रांच ने रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी से की छह घंटे पूछताछ, FIR भी दर्ज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 13 Nov 2024 09:34 AM IST
सार
मालूम हो कि शिकायतकर्ताओं ने सबसे पहले नवघर और मीरा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, लेकिन जब कोई भी कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें हाई कोर्ट का रुख किया। अब कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच मीरा भाईंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच टीम कर रही है।
विज्ञापन