सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   S. S. Rajamouli Film RRR screening at Royal Albert Hall in London, pictures go viral; Users react

RRR Screening: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग, तस्वीरें वायरल; यूजर्स ने दिए रिएक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 12 May 2025 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार

लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में रविवार यानी 11 मई 2025 को दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग हुई। इस स्क्रीनिंग से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया है। 

S. S. Rajamouli Film RRR screening at Royal Albert Hall in London, pictures go viral; Users react
लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में फिल्म ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग - फोटो : एक्स (ट्विटर)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एसएस राजामौली निर्देशित साउथ इंडियन फिल्म ‘आरआरआर’ साल 2022 में रिलीज हुई और देश-दुनिया में छा गई। विदेश दर्शक भी इस फिल्म के दीवाने हो गए। फिल्म 'आरआरआर' के एक गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर अवार्ड भी मिला। इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब जैसे इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन में काफी सराहा गया। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग लंदन के मशहूर रॉयल अल्बर्ट हॉल में की गई। इस स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं, जिसे भारतीय दर्शक सराहा रहे हैं। 

Trending Videos



 

लोगों से भरा हुआ नजर आया हॉल
आरआरआर नाम के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर)अकाउंट ने लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल से फिल्म ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग की तस्वीर साझा की है। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, ‘हिस्ट्री’। साथ ही वह टुगेदरआरआरआरएगेन और रॉयल अल्बर्ट हॉल का हैशटैग भी लिखते हैं।’ इस तस्वीर में फिल्म को देखने के बहुत लोग आए हैं, हॉल लोगों से खचाखच भरा है। 

स्क्रीनिंग के लिए फिल्म की स्टार कास्ट पहुंचीं 
इस स्क्रीनिंग में फिल्म ‘आरआरआर’ के सितारे जूनियर एनटीआर और राम चरण भी पहुंचे थे। साथ ही फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली भी इस इवेंट में शामिल हुए। फिल्म की सोशल मीडिया टीम ने कुछ दिन पहले इस बारे में पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था, ‘लंदन...हम आ रहे हैं!’  

विज्ञापन
विज्ञापन

S. S. Rajamouli Film RRR screening at Royal Albert Hall in London, pictures go viral; Users react
यूजर्स के रिएक्शन - फोटो : एक्स (ट्विटर)
यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन 
‘आरआरआर’ फिल्म को स्क्रीनिंग में देखने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी दिए। एक यूजर लिखता है, ‘यह शानदार अनुभव था। इतने सारे लोगों के साथ फिल्म देखकर अच्छा लगा। राम चरण और जूनियर एनटीआर आए तो रॉयल अल्बर्ट हॉल में शाेर गूंज उठा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म को थिएटर में दोबारा रिलीज करो, मैं इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहता हूं।’

कहानी ने जीता दर्शकों का दिल 
फिल्म ‘आरआरआर’ की कहानी की बात की जाए तो यह दो तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर बनी। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाए थे। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आए। ‘आरआरआर’ का गना ‘नाटू नाटू’ को खूब पसंद किया गया। इस गाने को हिंदी में 'नाचो नाचो' से सुना गया। गाने के हिंदी वर्जन को राहुल सिप्लिगुंज और विशाल मिश्रा ने गाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed