Virat Kohli: ‘खून-पसीना जो तुमने बहाया…’ कोहली के रिटायरमेंट पर अंगद का पोस्ट; विक्की समेत कइयों ने दी बधाई
Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद हर कोई काफी भावुक है और कोहली को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दे रहा है। जानिए बॉलीवुड स्टार्स ने कोहली को किस तरह से बोला थैक्यू।


विस्तार
आज भारतीय क्रिकेट के हर फैंस का मन भारी है और वो उदास है। क्योंकि इंडियन क्रिकेट की शान और विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। विराट टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब कोहली सिर्फ वनडे क्रिकेट में देश के लिए खेलते दिखेंगे। कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर सिर्फ आम क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी दुखी हैं और विराट को टेस्ट क्रिकेट के लिए थैंक्यू बोल रहे हैं।
विक्की कौशल ने दी बधाई
अभिनेता विक्की कौशल ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें थैंक्यू बोला है। विक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की रिटायरमेंट पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “आपने इसे अपने अंदाज में किया और आपका ये अंदाज अब बहुत याद आएगा। शानदार और प्रोत्साहित करने वाले करियर के लिए बधाई। हमें इतनी अच्छी यादें देने के लिए धन्यवाद।”
रणवीर ने कोहली को बताया करोड़ों में एक
विराट कोहली की रिटायरमेंट वाली पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

वहीं युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली आरजे महवश ने भी कोहली की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “हम हमेशा आपके टेस्ट करियर को खुशी के साथ याद करेंगे।”

नेहा धूपिया बोलीं- ‘राजा जिसका दिलों पर राज कभी खत्म नहीं होगा’
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की ‘द किंग रिटायर’ लिखी हुई एक तस्वीर साझा की। इसके साथ नेहा ने लिखा, “यह व्यक्तिगत क्यों लगता है?”
इसके अलावा नेहा ने विराट की पोस्ट पर कमेंट में लिखा, ‘एक राजा जिसका दिलों पर शासन कभी खत्म नहीं होगा।’

साहिबा बाली ने इंग्लैंड सीरीज का किया जिक्र
इसी कड़ी में अभिनेत्री साहिबा बाली ने भी विराट के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विक्की ने एक चुटीली लेकिन दिल को छू लेने वाली लाइन लिखी, “अब तो इंग्लैंड सीरीज को बैकयार्ड क्रिकेट मान के खेल लो।” उनके कमेंट से पता चलता है कि कोहली का न होना टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा झटका है। जिसकी कमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी खलेगी।
यह खबर भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अनुष्का के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए विराट, फैंस बोले- कोहली ने रुला दिया
अंगद बेदी ने लिखा भावुक पोस्ट
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और अभिनेता व विराट कोहली के दोस्त अंगद बेदी ने विराट के रिटायरमेंट पर भावुक प्रतिक्रिया दी। अपने नोट में अंगद ने लिखा, “अच्छा जाओ मेरे भाई। यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया है, उसके लिए धन्यवाद। मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते समय मेरा गला रुंध रहा है, लेकिन तुमने अपनी लीगेसी को आगे बढ़ाने के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है। तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। स्वस्थ रहो, मेरे चीकू।”
यह खबर भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने भी की क्रिकेटर्स से शादी
सुनील शेट्टी ने कोहली को बताया चैंपियन
क्रिकेट के जबरा फैन अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी विराट के संन्यास लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सुनील शेट्टी ने अपनी स्टोरी पर लिखा, “विराट आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। आपने इसे जिया है। आपने इसका सम्मान किया। आपने अपने जुनून को कवच की तरह इस्तेमाल किया। सैल्यूट चैंपियन। लाल गेंद तो अब आराम कर रही है, लेकिन आपकी विरासत…”
अपारशक्ति खुराना ने किया कमेंट
सिंगर-एक्टर और अभिनेता आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी विराट के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे ऐसे युग में पैदा होने की खुशी है, जहां हमने इसे इंच-इंच करके देखा है।” उन्होंने ये प्रतिक्रिया विराट की पोस्ट के कमेंट में की है।