
{"_id":"68c2dc616ca752dfd7023ea2","slug":"shahrukh-khan-aishwarya-rai-delhi-high-court-akshay-kumar-gutka-kapil-sharma-singer-devi-2025-09-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Trending Today: शाहरुख के फाउंडेशन ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद, कपिल शर्मा को मनसे की चेतावनी; पढ़ें बड़ी खबरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Trending Today: शाहरुख के फाउंडेशन ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद, कपिल शर्मा को मनसे की चेतावनी; पढ़ें बड़ी खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 11 Sep 2025 07:58 PM IST
सार
Entertainment News in Hindi: शाहरुख-ऐश्वर्या से लेकर कपिल शर्मा और अक्षय कुमार तक, पढ़िए एटंरटेनमेंट जगत से जुड़ी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में। तो फिर देर किस बात की, स्क्रोल करिए और जानिए गुरुवार की बड़ी खबरें।
विज्ञापन

ट्रेंडिंग न्यूज
- फोटो : अमर उजाला
गुरुवार को एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड जगत की कई खबरें सुर्खियों में रहीं। जहां एक तरफ शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया वहीं ऐश्वर्या राय के व्यक्तिगत अधिकारों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कपिल शर्मा को भी मनसे की ओर से चेतावनी दी गई। तो फिर बिना किसी देरी किए आपको उन ट्रेंडिंग खबरों के बारे में बताते हैं जो आज दिन भर चर्चाओं में रहीं।

Trending Videos

शाहरुख खान
- फोटो : एक्स
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया SRK का मीर फाउंडेशन
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है और पंजाब में बाढ़ प्रभावित 1,500 परिवारों तक मदद पहुंचाई है। फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी है। मीर फाउंडेशन कुछ लोकल एनजीओ के साथ हाथ मिलाकर पंजाब बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद कर रहा है। इसके तहत जरूरी रिलीफ किट्स बांटी जा रही हैं, जिनमें दवाईयां, हाइजीन से जुड़ी चीजें, खाने-पीने का सामान, मच्छरदानी, तिरपाल की चादरें, फोल्डिंग बेड, कॉटन के गद्दे और दूसरे जरूरी सामान शामिल हैं। यह पहल अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर जैसे जिलों के कुल 1,500 परिवारों तक पहुंचेगी। इसका मकसद है कि लोगों को तत्काल स्वास्थ्य, सुरक्षा संग आश्रय की जरूरतें पूरी की जा सकें।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Shah Rukh Khan: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया SRK का मीर फाउंडेशन, 1,500 परिवारों को दी राहत सामग्री
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है और पंजाब में बाढ़ प्रभावित 1,500 परिवारों तक मदद पहुंचाई है। फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी है। मीर फाउंडेशन कुछ लोकल एनजीओ के साथ हाथ मिलाकर पंजाब बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद कर रहा है। इसके तहत जरूरी रिलीफ किट्स बांटी जा रही हैं, जिनमें दवाईयां, हाइजीन से जुड़ी चीजें, खाने-पीने का सामान, मच्छरदानी, तिरपाल की चादरें, फोल्डिंग बेड, कॉटन के गद्दे और दूसरे जरूरी सामान शामिल हैं। यह पहल अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर जैसे जिलों के कुल 1,500 परिवारों तक पहुंचेगी। इसका मकसद है कि लोगों को तत्काल स्वास्थ्य, सुरक्षा संग आश्रय की जरूरतें पूरी की जा सकें।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Shah Rukh Khan: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया SRK का मीर फाउंडेशन, 1,500 परिवारों को दी राहत सामग्री
विज्ञापन
विज्ञापन

ऐश्वर्या राय
- फोटो : सोशल मीडिया
दिल्ली हाईकोर्ट का ऐश्वर्या के व्यक्तिगत अधिकारों पर बड़ा फैसला
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा है कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उनका नाम, तस्वीर, आवाज या किसी भी प्रकार का एआई-जनरेटेड कंटेंट इस्तेमाल नहीं कर सकता। न्यायमूर्ति तेजस करिया ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए साफ किया कि मशहूर हस्तियों की पहचान का दुरुपयोग उनकी गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाता है। अदालत ने कहा कि अगर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो इससे न केवल आर्थिक हानि होगी बल्कि ऐश्वर्या और उनके परिवार की सामाजिक छवि भी प्रभावित होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Aishwarya Rai: दिल्ली हाईकोर्ट का ऐश्वर्या के व्यक्तिगत अधिकारों पर बड़ा फैसला, AI जनरेटेड कंटेंट पर लगाई रोक
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा है कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उनका नाम, तस्वीर, आवाज या किसी भी प्रकार का एआई-जनरेटेड कंटेंट इस्तेमाल नहीं कर सकता। न्यायमूर्ति तेजस करिया ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए साफ किया कि मशहूर हस्तियों की पहचान का दुरुपयोग उनकी गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाता है। अदालत ने कहा कि अगर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो इससे न केवल आर्थिक हानि होगी बल्कि ऐश्वर्या और उनके परिवार की सामाजिक छवि भी प्रभावित होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Aishwarya Rai: दिल्ली हाईकोर्ट का ऐश्वर्या के व्यक्तिगत अधिकारों पर बड़ा फैसला, AI जनरेटेड कंटेंट पर लगाई रोक

अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और अक्षय कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
‘गुटखा नहीं खाना चाहिए’
'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार से एक सवाल किया गया। अभिनेता ने फिल्म में कानपुर के एक वकील का किरदार निभाया है। इस कारण से उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने इस शहर का गुटखा (तंबाकू) से जुड़ाव देखा? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'गुटखा नहीं खाना चाहिए।'
पूरी खबर यहां पढ़ें: Akshay Kumar: ‘गुटखा नहीं खाना चाहिए’, ‘जॉली LLB 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले अक्षय, फिर हाजिर जवाबी से जीता दिल
'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार से एक सवाल किया गया। अभिनेता ने फिल्म में कानपुर के एक वकील का किरदार निभाया है। इस कारण से उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने इस शहर का गुटखा (तंबाकू) से जुड़ाव देखा? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'गुटखा नहीं खाना चाहिए।'
पूरी खबर यहां पढ़ें: Akshay Kumar: ‘गुटखा नहीं खाना चाहिए’, ‘जॉली LLB 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले अक्षय, फिर हाजिर जवाबी से जीता दिल
विज्ञापन

कपिल शर्मा
- फोटो : IMDb
कपिल शर्मा को मनसे की चेतावनी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आज गुरुवार को कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने शो में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहना बंद करें। उन्होंने कहा कि इन नामों से संबोधित करके शहर का अपमान न किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कपिल ऐसा करना बंद नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू होगा। मनसे के नेता अमेय खोपकर ने कपिल शर्मा को चेतावनी दी है। पार्टी की फिल्म शाखा के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा, 'इस शहर का नाम मुंबई है। कपिल शर्मा के शो में हम लंबे समय से और इस नए सीजन के शुरू होने से पहले भी देखते आ रहे हैं कि इस शहर को हमेशा बॉम्बे या बंबई कहा जाता है। हम इसका विरोध करते हैं। यह कोई आपत्ति नहीं, बल्कि गुस्सा है। इस शहर का नाम मुंबई है। अगर आप चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे दूसरे शहरों को उनके असली नामों से बुला सकते हैं, तो हमारे शहर का अपमान क्यों कर रहे हैं'?
पूरी खबर यहां पढ़ें: MNS Warns Kapil Sharma: 'अपने शो में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहना बंद करें', कपिल शर्मा को मनसे की चेतावनी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आज गुरुवार को कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने शो में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहना बंद करें। उन्होंने कहा कि इन नामों से संबोधित करके शहर का अपमान न किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कपिल ऐसा करना बंद नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू होगा। मनसे के नेता अमेय खोपकर ने कपिल शर्मा को चेतावनी दी है। पार्टी की फिल्म शाखा के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा, 'इस शहर का नाम मुंबई है। कपिल शर्मा के शो में हम लंबे समय से और इस नए सीजन के शुरू होने से पहले भी देखते आ रहे हैं कि इस शहर को हमेशा बॉम्बे या बंबई कहा जाता है। हम इसका विरोध करते हैं। यह कोई आपत्ति नहीं, बल्कि गुस्सा है। इस शहर का नाम मुंबई है। अगर आप चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे दूसरे शहरों को उनके असली नामों से बुला सकते हैं, तो हमारे शहर का अपमान क्यों कर रहे हैं'?
पूरी खबर यहां पढ़ें: MNS Warns Kapil Sharma: 'अपने शो में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहना बंद करें', कपिल शर्मा को मनसे की चेतावनी