सब्सक्राइब करें

Game Changer Ticket Price: 'गेम चेंजर' देखने के लिए ढीली करनी होगी जेब, जानें कितने होंगे टिकटों के दाम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sun, 05 Jan 2025 09:42 AM IST
सार

Game Changer Ticket Price: राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के टिकट की कीमतों में वृद्धि की गई है। आंध्र प्रदेश सरकार के फैसले के बाद आइए जानते हैं कि दर्शकों को फिल्म के लिए कितनी जेब ढीली करनी होगी।

विज्ञापन
Ram Charan Movie Game Changer ticket prices hiked Details Inside
फिल्म गेम चेंजर में डबल रोल में नजर आएंगे राम चरण - फोटो : इंस्टाग्राम@gamechanger

राम चरण की फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। आंध्र प्रदेश सरकार ने संक्रांति महोत्सव के दौरान बड़ी बजट वाली फिल्म इस के लिए टिकट कीमतों में भारी वृद्धि को मंजूरी दी है। इस फिल्म में राम चरण, एस.जे. सूर्या और कियारा आडवाणी जैसे स्टार कलाकार अपनी अदाकारी का जादू बिखरेते हुए दिखेंगे। 


यह भी पढ़ें-  Game Changer: राजनीतिक फिल्म गेम चेंजर में जुड़ा धांसू एंटरटेनमेंट, 3 नए गानों ने राम के फैंस को दिया सरप्राइज

Trending Videos
Ram Charan Movie Game Changer ticket prices hiked Details Inside
गेम चेंजर पोस्टर - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कीमत में हुई इतनी वृद्धि

इस फैसले के बाद 11 से 23 जनवरी तक मल्टीप्लेक्स टिकट की कीमतें सामान्य दर से 175 रुपये अधिक हो सकती हैं। वहीं, जबकि सिंगल स्क्रीन टिकट की कीमतों में 135 रुपये का इजाफा हो सकता है। इसके अलावा इस अवधि में थिएटरों को हर रोज पांच शो आयोजित करने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें-  Ram Charan: राजनीति की दुनिया का 'गेम चेंजर' किसे मानते हैं राम चरण? कार्यक्रम में अभिनेता ने खोला राज

विज्ञापन
विज्ञापन
Ram Charan Movie Game Changer ticket prices hiked Details Inside
जानिए राम-चरण ने फिल्म गेम चेंजर के लिए ली कितनी फीस - फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
रात एक बजे होगा पहला शो

फिल्म की महत्वपूर्ण रिलीज तारीख 10 जनवरी को विशेष अनुमति के तहत एक बेनिफिट शो रात 1:00 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें टिकट की कीमत 600 रुपये तय की गई है। उसी दिन सुबह 4:00 बजे से छह शो की अनुमति होगी। इन शो के लिए भी टिकट की कीमतों में महोत्सव बढ़ोतरी को लागू किया जाएगा।

Ram Charan Movie Game Changer ticket prices hiked Details Inside
गेम चेंजर - फोटो : यूट्यूब
14 दिनों तक इतनी कीमत में मिलेंगे टिकट

इसका मतलब है कि आंध्र प्रदेश में फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। वृद्धि के बाद 'गेम चेंजर' के टिकट की कीमत मल्टीप्लेक्सों के लिए 352 रुपये और सिंगल स्क्रीन के लिए 282.50 रुपये होगी, जिसमें जीएसटी शामिल है। यह फिल्म के पहले 14 दिनों तक रहेगी। 15वें दिन से टिकट की कीमतें मल्टीप्लेक्स के लिए 177 रुपये और सिंगल स्क्रीन के लिए 147 रुपये हो जाएंगी।

विज्ञापन
Ram Charan Movie Game Changer ticket prices hiked Details Inside
गेम चेंजर - फोटो : यूट्यूब
ट्रेलर को मिली थी अच्छी प्रतिक्रिया

इन बढ़ी हुई दरों और बढ़े हुए शो टाइम के साथ, 'गेम चेंजर' के पास राज्य में भारी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने का मौका है। हालांकि, इसकी सफलता दर्शकों से मिलने वाले सकारात्मक रिस्पॉन्स और मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ पर निर्भर करेगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
संबंधित वीडियो

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed