Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Sunny deol Film JAAT Actor Vineet Kumar Singh talks About his Career and discussed his role in the movie
{"_id":"67f6bac69ccffec1a900ff47","slug":"sunny-deol-film-jaat-actor-vineet-kumar-singh-talks-about-his-career-and-discussed-his-role-in-the-movie-2025-04-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vineet Kumar Singh Exclusive: सिर्फ एक नाम सुन विनीत ने साइन कर ली 'जाट', रणदीप हुड्डा को बताया सिक्योर एक्टर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Vineet Kumar Singh Exclusive: सिर्फ एक नाम सुन विनीत ने साइन कर ली 'जाट', रणदीप हुड्डा को बताया सिक्योर एक्टर
Vineet Kumar Singh in JAAT: 'मुकक्काबाज' और 'छावा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता विनीत सिंह हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'जाट' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं।
विज्ञापन
1 of 7
फिल्म 'जाट' में विनीत के किरदार का नाम सोमलु है।
- फोटो : instagram @vineet_ksofficial
फिल्म 'जाट' आज गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। उनके साथ एक्टर विनीत कुमार सिंह भी नजर आएंगे, जिन्होंने विक्की कौशल की हालिया फिल्म 'छावा' में कवि कलश का किरदार अदा किया है। 'जाट' को लेकर विनीत बेहद उत्साहित हैं। अमर उजाला के साथ हुई खास बातचीत में उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं।
'जाट' में मेरा किरदार बेहद कलरफुल है
'मुक्काबाज' में खूब घूंसे बरसाने और 'छावा' में शब्दों के बाण चलाने वाले विनीत अब 'जाट' में साउथ का एक्शन करने नजर आएंगे। जब उनसे पूछा गया कि वहां काम करने का अनुभव कैसा रहा तो उन्होंने कहा, 'पहली बार इस तरीके का रोल कर रहा हूं। एक विलेन का रोल। अलग सा अनुभव है। अच्छा है। मैं फिल्म 'जाट' में सोमलु का किरदार कर रहा हूं। यह बहुत कलरफुल किरदार है। बाकी यह दर्शक ही तय करेंगे कि उन्हें कितना पसंद आता है। मुझे बहुत मजा आया। कुछ अलग सा किरदार है।'
बस एक नाम सुनकर सारी चीजें साइड में रख दीं
यह पूछा जाने पर कि जब यह फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने इसमें क्या देखा? विनीत कुमार सिंह कहते हैं, 'मैं फिल्में साइन करते वक्त चार चीजें देखता हूं और कोशिश रहती है कि इनमें से दो चीजें तो कम से कम हों। एक मैं देखता हूं कि डायरेक्टर कौन है? फिर प्रोड्यूसर कौन है? मैं फिल्म में क्या कर रहा हूं? और पैसे कितने हैं?
कोशिश करता हूं कि इन चार कार्ड में से दो कार्ड कम से कम टिक हो जाएं। लेकिन, इस बार मैंने ये सारी चीजें साइड में रख दी थीं, क्योंकि फिल्म सनी देओल के साथ थी।'
4 of 7
विनीत कुमार सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
हमेशा से सनी देओल के साथ काम करना चाहता था
विनीत ने आगे कहा, 'मैं सनी देओल की फिल्में हमेशा देखता रहा हूं। एक होता है न कि आपका खुद का एक सपना होता है और उस सपने में भी कई सारे ऐसे मुकाम होते हैं कि यह बॉक्स टिक हो जाए। मैं हमेशा सनी सर के साथ कुछ करना चाहता था। मुझे जैसे ही यह मौका मिला, मैंने चारों कार्ड्स साइड में रख दिए।
तय कर लिया कि कर रहा हूं यह फिल्म। अच्छी बात यह रही कि चारों कार्ड्स भी बहुत अच्छे निकले। जिन डायरेक्टर के साथ काम कर रहा हूं गोपीचंद मालिनेनी वो भी बहुत अच्छे हैं। मास मसाला फिल्म पर उनकी कमाल की पकड़ है। मैंने 'जाट' की शूटिंग के दौरान उनकी वह पकड़ देखी है।'
विज्ञापन
5 of 7
विनीत कुमार सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम @vineet_ksofficial
किरदार के लिए पैसे भी भरपूर लिए हैं
आगे विनीत कहते हैं, 'प्रोड्यूसर की बात करूं तो मैत्री मूवी मेकर्स ने 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' जैसी पैन इंडिया फिल्में की हैं। इसमें तो मैत्री मूवी मेकर्स और पीपुल मीडिया फैक्टरी जैसे दो बड़े प्रोड्यूसर हैं। मैंने जबकि ऐसा सोचा नहीं था। मैंने तो सनी देओल की वजह से फिल्म कर ली। मेरा किरदार भी बहुत अच्छा है और पैसे भी भरपूर लिए हैं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।