सब्सक्राइब करें

Bigg boss ott: करण जौहर पर फूटा दिव्या अग्रवाल का गुस्सा, कहा- उनके बयान की वजह से घर में जिंदगी हो गई है मुश्किल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 27 Aug 2021 09:41 AM IST
विज्ञापन
Bigg boss ott divya agarwal angry on karan johars allegations says if i don't get work here will do it somewhere else
बिग बॉस ओटीटी - फोटो : voot

बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच में जितना ड्रामा देखने को मिल रहा है उतना ही ड्रामा घर के अंदर दिव्या अग्रवाल और होस्ट करण जौहर के बीच संडे के वार में देखने को मिला। दरअसल जबसे बिग बॉस की शुरुआत हुई है तबसे लगातार दिव्या अग्रवाल करण जौहर के निशाने पर संडे के वार में रहती हैं। बीते वीकेंड पर करण जौहर दिव्या अग्रवाल पर उन्हें नोमिनेट करने वाले मजाक को लेकर काफी गुस्सा होते हुए नजर आए। जिसका जब दिव्या ने जवाब देना चाहा तो करण जौहर ने उन्हें चुप करवा दिया।

loader


करण जौहर पर फूटा दिव्या का गुस्सा

अपने कनेक्शन जीशान के शो से जाने के बाद दिव्या अग्रवाल पूरी तरह टूट गईं और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से बातचीत के दौरान करण जौहर के बयानों पर दिव्या अग्रवाल का गुस्सा देखने को मिला। दिव्या अग्रवाल घर में अक्षरा सिंह से करण जौहर के साथ हुई संडे के वार में बहसबाजी पर बात करती हुई नजर आईं और साथ ही उन्होंने करण जौहर पर कई आरोप भी लगाए।

Trending Videos
Bigg boss ott divya agarwal angry on karan johars allegations says if i don't get work here will do it somewhere else
बिग बॉस ओटीटी - फोटो : voot

उनकी राय पर खुद को नहीं बदल सकती

दिव्या अग्रवाल ने करण जौहर के सभी आरोपो पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो करण जौहर द्वारा की गई आलोचनाओं के आधार पर खुद को नहीं बदलेंगी। दिव्या अग्रवाल ने आगे अक्षरा सिंह से बातचीत करते हुए करण जौहर जब उन्हें जानते नहीं हैं तो उन्हें उनके बारे में कुछ भी कहने या फिर उन पर अपनी राय बनाने का कोई अधिकार नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bigg boss ott divya agarwal angry on karan johars allegations says if i don't get work here will do it somewhere else
बिग बॉस ओटीटी - फोटो : Voot

बिग बॉस के घर में झेलनी पड़ रही हैं मुश्किलें

दिव्या अग्रवाल ने घर में अक्षरा से बातचीत करते हुए करण जौहर के आरोपों को गलत बताया और साथ ही कहा कि करण के संडे के वार में दिए गए बयानों के बाद उन्हें घर में बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। दिव्या ने कहा, ‘करण जौहर ने मेरे बारे में ऐसी बाते बोली हैं जिसकी वजह से मुझे बिग बॉस के घर में मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। फिर मैं क्यों न चिल्लाऊं और क्यों न बोलू, कौन क्या बिगाड़ लेगा।

Bigg boss ott divya agarwal angry on karan johars allegations says if i don't get work here will do it somewhere else
बिग बॉस ओटीटी - फोटो : voot

तुम खुद को बॉलीवुड के राजा मानते हो

दिव्या अग्रवाल ने आगे करण जौहर पर आरोप लगाते हुए उनसे पूछा कि वो कौन होते हैं उनके बारे में इतना बड़ा बयान देने वाले। दिव्या ने कहा, ‘तुम मानते हो कि तुम बॉलीवुड के राजा हो, तो तुम्हारे मुंह से निकला हुआ हर शब्द लोग सुनते समझते हैं। ये साधारण सी बात है जो तुम बोलोगे लोग उसपर यकीन करेंगे तो तुम मेरे बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हो’।

विज्ञापन
Bigg boss ott divya agarwal angry on karan johars allegations says if i don't get work here will do it somewhere else
दिव्या अग्रवाल - फोटो : instagram

शो से बाहर जाने का नहीं है डर

दिव्या अग्रवाल ने अक्षरा सिंह से आगे बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का कोई डर नहीं है कि उन्हें इस शो से बाहर कर दिया जाएगा। दिव्या ने कहा, ‘मैं एक कलाकार हूं और मैं लगातार काम करती रहूंगी, अगर यहां नहीं तो कहीं और करूंगी’। बता दें कि बीते हफ्ते संडे के वार में करण जौहर और दिव्या अग्रवाल के बीच खूब बहसबाजी हुई थी।

 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed