तमिल सुपरस्टार दलपति विजय ने अपने अभिनय का सिक्का चलाने के बाद अब राजनीति की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का एलान कर दिया है। अभिनेता ने अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वेट्री कजम (Tamilaga Vetri Kazham) रखा है। मशहूर अभिनेता ने यह भी बताया है कि वह अपने सारे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अभिनय छोड़ देंगे।
Thalapathy Vijay: राजनेता बनने के बाद जनता के बीच पहली बार आए विजय, फैंस को 'कॉमरेड' कहकर किया संबोधित
राजनीति में कदम रखने की घोषणा के बाद 4 फरवरी, रविवार को अभिनेता पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं। विजय ने भी बड़ी शालीनता से प्रशंसकों के साथ एक सेल्फी ली। फैंस अभिीनेता की एक झलक पाने के लिए उनके घर के सामने इकट्ठा हुए थे।
நெஞ்சில் குடியிருக்கும் தோழர்கள் ❤️#Thalapathy @actorvijay na❤️ @tvkvijayoffl pic.twitter.com/V5uTcKAf3m
प्रशंसकों के साथ मुलाकात और अभिवादन के बाद लियो अभिनेता ने पार्टी के आधिकारिक पेज पर एक बयान भी दिया, जहां उन्होंने अपनी नई यात्रा में उनका समर्थन करने के लिए प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है। बयान में उन्होंने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, 'एन नेन्जिल कुडियिरुक्कम थोजारगल', जिसका मोटे तौर पर अनुवाद 'मेरे दिल में रहने वाले कॉमरेड' है।
— TVK Vijay (@tvkvijayoffl) February 4, 2024
यह बयान विजय के पार्टी के नारे के रूप में माना जा रहा है, जिसे वह अपनी सभी सार्वजनिक प्रस्तुतियों में इस्तेमाल करते हैं। दलपति विजय ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, फिल्म बिरादरी के दोस्तों और अपना समर्थन देने वाले अन्य लोगों को भी धन्यवाद दिया है। वहीं फैंस भी अभिनेता को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में विजय को 'लियो' और 'वरिसु' में देखा गया था। वह वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका अस्थायी नाम थलपति 68 है। फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु कर रहे हैं। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। विजय के फैंस के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं होने वाली है। वे इसका खूब जश्न मना रहे हैं।
Suparn S Varma: दर्शकों को बड़े पर्दे पर दिखेगी शाहबानो बेगम मामले की कहानी, सुपर्ण करेंगे फिल्म का निर्देशन