कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है। समाज की झलक सिनेमा में नजर आती है। वहीं, सिनेमा में दिखाई गई चीजें दर्शकों के बीच पहुंच जाती हैं। खासकर फिल्मों के संवाद तो दर्शकों का दिल छू लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ संवादों के बारे में बता रहे हैं, जो फिल्मों से निकलकर आम लोगों की जिंदगी में रच-बस से गए हैं। परिस्थितियों के हिसाब से लोग इन डायलॉग का खूब इस्तेमाल करते हैं। चलिए जानते हैं...
Famous Bollywood Dialogues: बॉलीवुड फिल्मों के 15 चर्चित डॉयलॉग, परदे से निकल आम लोगों की जिंदगी में रच-बस गए
'बाबूमोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं'
फिल्म: 'आनंद'
यार दोस्त और करीबी बैठे हों और जब भी जिंदगी पर बात हो रही हो तो किसी ने किसी के मुंह से आनंद फिल्म का ये डायलॉग निकल ही जाता है।
'मोगैम्बो खुश हुआ'
फिल्म: मिस्टर इंडिया
फिल्म मिस्टर इंडिया का ये डायलॉग तब तो जरूर निकल पड़ता है, जब कोई पसंदीदा चीज मिली हो या कोई ऐसी खबर, जिससे खुशी का ठिकाना न रहा हो।
'पुष्पा, आई हेट टीयर्स'
फिल्म: ' अमर प्रेम'
किसी रोते हुए को चुप भी कराना हो और हंसाना भी हो तब अमर प्रेम फिल्म का ये डायलॉग ही याद आता है।
'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी'
फिल्म: 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे'
कोई आपसे इजाजत मांग रहा हो और आप विरोध कर रहे हों। मान-मनुहार के बाद जब आप मानते हैं तो शायद यह डायलॉग बोलते हुए ही किसी को खुश करते होंगे। नहीं?