छोटे पर्दे के सितारों के फिल्मी कलाकारों की तरह लाखों में चाहने वाले होते हैं। बॉलीवुड सितारों की तरह इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी होती है। अपने पसंदीदा सितारे का शो देखना दर्शक कभी नहीं भूलते हैं। टीवी कलाकार भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। इसके लिए ये सितारे दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे में ये सितारे एक एपिसोड के लिए मेकर्स से भारी भरकम फीस भी वसूलते हैं। आज इस लेख में उन सितारों की बात करेंगे, जो एक एपिसोड के लिए अच्छी खासी रकम वसूलते हैं। तो आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में...
TV Stars: फीस के मामले में बॉलीवुड सितारों पर भारी पड़े टीवी के ये कलाकार, एक एपिसोड के लिए वसूलते हैं मोटी रकम
दिलीप जोशी
हाल ही में खबर आई थी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये की फीस लेते हैं, जिसकी रकम एक से लाख रुपये से डेढ़ लाख रुपये बताई जाती है। शो के कई कलाकार भी खुलासा कर चुके हैं कि सबसे ज्यादा फीस दिलीप को ही मिलती है।
जेनिफर विंगेट
इस लिस्ट में अगला पहला नाम जेनिफर विंगेट का आता है। अभिनेत्री की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस को जेनिफर की तस्वीरें बेहद पसंद आती हैं। जेनिफर विंगेट का नाम टीवी की सबसे मंहगी अभिनेत्रियों में शुमार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर विंगेट करीब 1.5 करोड़ रुपये एक एपिसोड के लिए चार्ज करती हैं।
अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली के लाखों चाहने वाले हैं। इस लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है। रूपाली गांगुली को अनुपमा से घर-घर में खूब पहचान मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री एक एपिसोड के लिए करीब 1.5 लाख से 3 लाख रुपये तक लेती है।
गौरव खन्ना
'अनुपमा' के अभिनेता गौरव खन्ना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सीरीयल अनुपमा में गौरव खन्ना अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे हैं। एक एपिसोड के लिए वह लाखों रुपये चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता एक एपिसोड के करीब 1.5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं।