अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वे खुद से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा करती हैं। अब हाल ही में, उर्वशी रौतेला ने बताया है कि उन्हें परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की 'इश्कजादे' ऑफर हुई थीं, लेकिन उस समय वह इस फिल्म के लिए तैयार नहीं थीं क्योंकि उस वक्त उर्वशी मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता को लेकर काफी ज्यादा बिजी थीं।
Urvashi Rautela: परिणीति से पहले उर्वशी को ऑफर हुई थी 'इशकजादे', मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए छोड़ा मौका
हाल ही में, हॉटरफ्लाई के साथ एक साक्षात्कार में उर्वशी ने फिल्म 'इश्कजादे' के बारे में खुलासा किया, जिसमें अभिनेता अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिकाओं में अपनी शुरुआत की थी। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे यशराज फिल्म्स की फिल्म छोड़नी पड़ी क्योंकि मैं मिस यूनिवर्स के लिए जाना चाहती थी। यह इशकजादे थी, जिसे मेरी लॉन्चिंग माना जाता था।"
उर्वशी ने आगे कहा, "बचपन से ही इस पर मेरा ध्यान केंद्रित था और मैं सच में इसके लिए तैयारी करना चाहती थी। कुछ लोगों की सोच अलग होती है कि जीतने के बाद उनका मुख्य फोकस बॉलीवुड हो जाता है, लेकिन मेरे मामले में ऐसा कभी नहीं था। मैंने परिणीति से इस बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन यह अच्छा है, हर किसी की नियति अलग-अलग होती है। मैं हीरोइन से ज्यादा पेजेंट विजेता बनना चाहती थी, यह (बॉलीवुड) अपने आप हो गया।''
उर्वशी ने कहा कि ब्यूटी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करना ओलंपिक के लिए तैयारी करने वाले एक एथलीट के बराबर है क्योंकि किसी को अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होता है। अच्छे से एक्सरसाइज करना होता है और अलग-अलग तरह के वॉक भी करने होते हैं।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, 'सिंह साहब द ग्रेट', 'सनम रे' और 'हेट स्टोरी 4' जैसी फिल्मों में अपने ग्लैमरस अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'लव डोज' और 'डूब गए' जैसे लोकप्रिय संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है। पिछली बार उर्वशी को 'जेएनयू' में देखा गया था।
Ranbir Kapoor: इन 10 निर्देशकों ने रणबीर को बनाया हीरो नंबर वन, हर एक ने बताई किरदार की एक खास खूबी