भूमि पेडनेकर फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर कदम रखने वाली हैं। जल्द ही वह एक वेब सीरीज ‘रॉयल्स’ में नजर आएंगी। भूमि पेडनेकर से पहले भी कई एक्ट्रेसेस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। जानिए, इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर ‘रॉयल्स’ में आएंगी नजर, सुष्मिता से लेकर हुमा कुरैशी तक बनीं वेब सीरीज का हिस्सा
पिछले कुछ सालों में ऐसी कई वेब सीरीज बनी हैं, जिनकी कहानी के मुख्य किरदार किसी नामी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने निभाए। इन वेब सीरीज को दर्शकों ने भी पसंद किया।



सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज ‘आर्या’ की, इसके दो सीजन में वह नजर आईं। इसकी कहानी में आर्या (सुष्मिता सेन) अपने बच्चों को सुरक्षित रखना चाहती है। दरअसल, आर्या के पिता अपराध की दुनिया से जुड़े हैं, ऐसे में वह अपने बच्चों को इस दुनिया से दूर रखना चाहती है। इस सीरीज की कहानी अपनों से मिले धोखे की भी है। सीरीज ‘आर्या’ को संदीप मोदी और विनोद रावत ने मिलकर निर्देशित किया। वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीसरे सीजन के आने की बात भी चल रही है।

शेफाली शाह
शेफाली शाह फिल्मों में अपने संजीदा, लीक से हटकर किरदारों के लिए जानी जाती हैं। वह भी ओटीटी पर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम्स’ में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखीं। इसका दूसरा सीजन भी शेफाली ने किया। इन दोनों ही सीरीज में दिल्ली में होने वाले अपराधों को दिखाया गया था। इस सीरीज को रिची मेहता ने निर्देशित किया था।

हुमा कुरैशी
बॉलीवुड में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्म से चर्चा में आईं हुमा कुरैशी ने एक पॉलिटिकल वेब सीरीज ‘महारानी’ की। जल्द ही वेब सीरीज ‘महारानी 4’ भी आने वाली है। इस सीरीज में हुमा ने रानी भारती का रोल किया है, वह एक अनपढ़ औरत है, जो अपने पति के घायल होने के बाद एक राज्य की मुख्यमंत्री बनती है। इस सीरीज को सुभाष कपूर ने क्रिएट किया है।

अदा शर्मा
अदा शर्मा भी वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ में नजर आईं, सुनील ग्रोवर ने इसमें लीड रोल किया था। क्राइम ड्रामा के साथ कॉमेडी का तड़का भी इस वेब सीरीज में था। सीरीज को विकास बहल ने क्रिएट किया था। अदा शर्मा एक वेब सीरीज ‘रीटा सान्याल’ में भी नजर आईं, इसमें एक्ट्रेस ने कई किरदार एक साथ निभाए थे। इस सीरीज को अभिरूप घोष ने निर्देशित किया था।