नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही हर कोई ओटीटी पर रिलीज होने वाली कंटेंट का बेसब्री से इंतजार करने लगता है। ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स हर हफ्ते दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ नया लाते ही रहते हैं। इतना ही नहीं अब तो सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्में भी डिजिटस प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाने लगी है। इसी क्रम में इस हफ्ते भी अलग-अलग ओटीटी पर कई तरह के कंटेंट रिलीज होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में-
OTT Release This Week: एक्शन और थ्रिल से भरपूर होगा ये हफ्ता, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 08 Aug 2022 02:15 PM IST
सार
नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही हर कोई ओटीटी पर रिलीज होने वाली कंटेंट का बेसब्री से इंतजार करने लगता है। ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स हर हफ्ते दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ नया लाते ही रहते हैं।
विज्ञापन

