{"_id":"62bc396576b8b953453011e0","slug":"indian-predator-the-butcher-of-delhi-trailer-release-web-series-stream-on-20-july-at-netflix","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Predator: रूह कंपा देगी दिल्ली में मौत का कहर बरपाने वाले सनकी हत्यारे की कहानी, जानें कब और कहां होगी रिलीज","category":{"title":"Web Series","title_hn":"वेब सीरीज","slug":"web-series"}}
Indian Predator: रूह कंपा देगी दिल्ली में मौत का कहर बरपाने वाले सनकी हत्यारे की कहानी, जानें कब और कहां होगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Wed, 29 Jun 2022 05:08 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
नफरत और दिल में सिस्टम के प्रति गुस्सा लिए हत्यारे ने दिल में अजीबोगरीब वारदात को अंजाम दिया था। ऐस सनकी हत्यारा जो लोगों की हत्या करके उसकी लाश को तिहाड़ जेल के बाहर छोड़ जाता था। इसका बाद पुलिस को चुनौती देता कि पकड़ सकते हो तो पकड़ लो। पुलिस के लिए ये केस एक चुनौती बन गया था। उसको पकड़ने के लिए पुलिस लाख कोशिश करती है, लेकिन हर कोशिश नाकाम हो जाती है। ये है दिल्ली के सबसे सनकी किलर की कहानी जो बहुत जल्द ओटीटी पर आने वाली है। इसकी कहानी आपको अंदर तक झकझोर तक रख देगी।
Trending Videos
2 of 4
इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही
- फोटो : सोशल मीडिया
आयशा सूद द्वारा निर्देशित और वायस इंडिया द्वारा निर्मित वेब सीरीज इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही दिल्ली की कहानी पर आधारित है, जिसमें पुलिस इन्वेस्टिगेशन दिखाया जाएगा। इस सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। ये एक डॉक्यू-सीरीज है। ट्रेलर की शुरुआत ही बहुत खतरनाक और दिल दहला देने वाले तरीके से होती है। बैकग्राउंड में आवाज आती है- एक डेड बॉडी तिहाड़ के गेट नंबर 3 के बाहर रख दी है...अगर मुझे पकड़ सकते हो तो पकड़कर दिखाओ। हत्यारे ने डेड बॉडी से उसकी गर्दन अलग कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही
- फोटो : सोशल मीडिया
हत्यारा मर्डर करके लाश को बोरे में भरकर टोकरी में रख के जेल के सामने छोड़ जाता था। साथ में एक चिट्ठी भी होती थी। वह जैसे-पुलिस को चैलेंज दे रहा था, पुलिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं। उसकी चिट्ठियों से लग रहा था कि वह सिस्टम से काफी नफरत करता है। उस चिट्ठी में उसने पुलिस के लिए जमकर गालियां लिखने के बाद अंत में लिखा- तुम्हारे इंतजार में तुम्हारा बाप और जीजा।
4 of 4
इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही
- फोटो : सोशल मीडिया
सीरीज का ट्रेलर जबरदस्त है और इसकी कहानी रुह कंपा देगी। इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही 20 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। सीरीज के डायरेक्टर आयशा सूद का कहना है, 'भारत में नॉन-फिक्शन स्पेस लगातार विकसित हो रहा है और मैं एक दिलचस्प कहानी बनाने के लिए इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। इस कहानी ने मुझे मानव मनोविज्ञान और न्याय प्रणाली को समझाने में मदद की है'।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।