सब्सक्राइब करें

Rekha: जब अमिताभ बच्चन को मिला था सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, रेखा ने जाकर जया बच्चन को लगाया था गले

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 27 Aug 2024 09:22 AM IST
सार

रेखा और अमिताभ बच्चन को लेकर बॉलीवुड गलियारों में अक्सर कुछ ना कुछ अफवाहें उड़ती आई हैं। ये अफवाहें तभी से हैं जब दोनों सितारे एक साथ काम किया करते थे। इसी बीच अब एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर रेखा अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं और जाकर जया बच्चन को गले लगा लिया, जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए थे।

विज्ञापन
When Amitabh Bachchan Wins Best Actor Award Rekha Runs to Hug Jaya Bachchan Viral Video
रेखा-अमिताभ बच्चन-जया बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
रेखा और अमिताभ बच्चन को लेकर बॉलीवुड गलियारों में अक्सर कुछ ना कुछ अफवाहें उड़ती आई हैं। ये अफवाहें तभी से हैं जब दोनों सितारे एक साथ काम किया करते थे। इसी बीच अब एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर रेखा अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं और जाकर जया बच्चन को गले लगा लिया, जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए थे।
Trending Videos
When Amitabh Bachchan Wins Best Actor Award Rekha Runs to Hug Jaya Bachchan Viral Video
रेखा-अमिताभ बच्चन-जया बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, 2015 के स्टार स्क्रीन अवार्ड्स के दौरान अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उस दौरान अमिताभ को पुरस्कार मिलने पर रेखा अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं। रेखा के चेहरे से साफ झलक रहा था कि वह अमिताभ के लिए बेहद खुश हैं और उन्होंने बिना किसी देरी के जाकर जया बच्चन को गले लगा लिया था, जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए थे। अब यह वीडियो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है और सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
When Amitabh Bachchan Wins Best Actor Award Rekha Runs to Hug Jaya Bachchan Viral Video
रेखा-अमिताभ बच्चन-जया बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
ऐसा अक्सर नहीं होता कि दिग्गज अदाकारा रेखा और जया बच्चन एक साथ एक ही फ्रेम में हों, लेकिन 2015 के स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में दोनों के बीच एक ऐसा वक्त आया था जब रेखा ने जया को गले लगाया था। यह मौका था अमिताभ बच्चन को फिल्म 'पीकू' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, मिला था। उस दौरान पुरस्कार समारोह में मौजूद सभी हस्तियां अमिताभ के सम्मान में खड़ी हो गई थीं और रेखा ने जया को गले लगाकर इस पल को और भी यादगार बना दिया था। लेकिन यह वीडियो जितना उस समय हैरानी भरा था, आज भी दर्शकों के लिए यह किसी अचम्भे से कम नहीं है क्योंकि जया और रेखा को एक फ्रेम में देखना तो दूर की बात एक-दूजे को गले लगाते देखना उनके प्रशंसकों के लिए काफी बड़ी बात है।
When Amitabh Bachchan Wins Best Actor Award Rekha Runs to Hug Jaya Bachchan Viral Video
रेखा-अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
जैसे ही अमिताभ बच्चन का नाम विजेता के रूप में घोषित किया गया, जया और अमिताभ दोनों अपनी सीटों से उठ खड़े हुए। जब अमिताभ पुरस्कार लेने के लिए मंच की ओर बढ़े, तो रेखा, जो थोड़ी दूर बैठी थीं, अचानक जया की ओर बढ़ी और उन्हें कसकर गले लगा लिया। वहां पर मौजूद सभी प्रशंसक और उपस्थित लोग यह नजारा देखकर चौंक गए थे। आप भी देखिए यह वायरल वीडियो। 

View this post on Instagram

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)



 
विज्ञापन
When Amitabh Bachchan Wins Best Actor Award Rekha Runs to Hug Jaya Bachchan Viral Video
रेखा-अमिताभ बच्चन-जया बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
रेखा और अमिताभ बच्चन ने कई क्लासिक फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है, जिनमें 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मिस्टर नटवरलाल' और 'गंगा की सौगंध' शामिल हैं। लेकिन सबसे चर्चित फिल्म रही यश चोपड़ा की सिलसिला। यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में जया बच्चन, रेखा और अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में रेखा, अमिताभ और जया के वास्तविक जीवन की समानताओं के बारे में अटकलें लगाई गई थीं। हालांकि, फिल्म 'सिलसिला' में अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार साथ काम किया था, जिसने बॉलीवुड की सबसे मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक के रूप में अपनी जगह बना रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2004 में सिमी ग्रेवाल के एक शो के दौरान रेखा ने खुले तौर पर अमिताभ बच्चन से प्यार करने की बात स्वीकारी थी और अपनी भावनाओं को भावुक और हताश बताया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed