Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
When Parineeti Chopra said she has abs because of Baby John Citadel Honey Bunny actor Varun Dhawan knows why
{"_id":"66af455b428232af650bf1e2","slug":"when-parineeti-chopra-said-she-has-abs-because-of-baby-john-citadel-honey-bunny-actor-varun-dhawan-knows-why-2024-08-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Parineeti Chopra: वरुण धवन की वजह से बने थे परिणीति चोपड़ा के एब्स, अचानक किस को लेकर भी किया था खुलासा!","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Parineeti Chopra: वरुण धवन की वजह से बने थे परिणीति चोपड़ा के एब्स, अचानक किस को लेकर भी किया था खुलासा!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 04 Aug 2024 02:41 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन ने फिल्म 'ढिशुम' के गाने 'जानेमन आह' पर एक साथ काम किया था। एक पुराने इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने इस गाने में उनके एब्स को लेकर 'सिटाडेल: हनी बनी' अभिनेता वरुण धवन को इसका श्रेय दिया था। परिणीति और वरुण की फिल्म 'ढिशूम' का प्रमोशनल ट्रैक 'जानेमन आह' सुपरहिट रहा था, जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री और जबरदस्त डांस मूव्स ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा, अभिनेत्री के सिजलिंग फिगर और एब्स ने भी दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने में परिणीति ने अपने एब्स के लिए 'बेबी जॉन' अभिनेता वरुण धवन को इसका पूरा क्रेडिट दिया था।
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन ने फिल्म 'ढिशुम' के गाने 'जानेमन आह' पर एक साथ काम किया था। एक पुराने इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने इस गाने में उनके एब्स को लेकर 'सिटाडेल: हनी बनी' अभिनेता वरुण धवन को इसका श्रेय दिया था। परिणीति और वरुण की फिल्म 'ढिशूम' का प्रमोशनल ट्रैक 'जानेमन आह' सुपरहिट रहा था, जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री और जबरदस्त डांस मूव्स ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा, अभिनेत्री के सिजलिंग फिगर और एब्स ने भी दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने में परिणीति ने अपने एब्स के लिए 'बेबी जॉन' अभिनेता वरुण धवन को इसका पूरा क्रेडिट दिया था।
Trending Videos
2 of 4
फिल्म 'ढिशुम'
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2016 में मुंबई में 'जानेमन आह' गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान, परिणीति चोपड़ा ने अपने सह-कलाकार वरुण धवन को अपने शानदार एब्स के लिए धन्यवाद दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें यह गाना ऑफर किया गया था, जिसके बाद से ही उन्होंने अपने फिगर पर काम करना शुरू कर दिया था। उस दौरान परिणीति ने कहा था, "आज मेरे पास वरुण की वजह से एब्स हैं। मैं खुद पर काम कर रही थी। उन्होंने मुझे गाना ऑफर किया और मैंने झट से हामी भर दी।" इस गाने को लेकर वरुण ने कहा था कि वे 90 के दशक के माहौल को फिर से बनाना चाहते थे। इस गाने को लेकर वरुण ने गोविंदा और करिश्मा कपूर को अपनी प्रेरणा बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
फिल्म 'ढिशुम'
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाने के लॉन्च के दौरान, वरुण ने कहा था, ''गाने में उनका ऑनस्क्रीन किस स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था, और यह मेरा विचार था कि गाने के आखिर में उन्हें किस करना चाहिए। यही नहीं बल्कि सेट पर मौजूद किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी, यहां तक कि अहमद खान (कोरियोग्राफर) को भी नहीं। जब किस हुआ तो हर कोई इसको देखकर चौंक गया था।" 'अमर सिंह चमकीला' से हर जगह प्रशंसा हासिल कर चुकीं अभिनेत्री परिणीति ने भी किस के दौरान सहज तरीके से माहौल को संभाला।
4 of 4
फिल्म 'ढिशुम'
- फोटो : सोशल मीडिया
काम की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में सामंथा रूथ प्रभु के साथ एक्शन अंदाज में नजर आएंगे। वरुण और सामंथा के अलावा इस सीरीज में के के मेनन, सिकंदर खेर और अन्य कलाकारों से सजी यह सीरीज 7 नवंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा वरुण बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी नजर आएंगी। यह 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी। वहीं 'अमर सिंह चमकीला' में आखिरी बार नजर आईं परिणीति ने अभी तक अपने किसी आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।
Heeramandi: अदिति ने मुजरे से शुरू की थी 'हीरामंडी' की शूटिंग, 'सईयां हटो जाओ' को लेकर बताई दिलचस्प बातें
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।