अभिनेता सनी देओल का सिक्का बॉलीवुड में खूब चला है। कुछ ठहराव आया था, लेकिन बीते वर्ष आई 'गदर 2' ने उनके सितारे फिर चमका दिए हैं और आने वाले वक्त में उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं। सनी देओल के अभिनय करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'बेताब' से शुरुआत की थी। वर्ष 1983 में यह फिल्म अगस्त के महीने में रिलीज हुई थी। इस बात को 41 साल हो चुके हैं। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही सनी देओल के डेब्यू को भी चार दशक पूरे हो गए हैं। आज रविवार को अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी यादें ताजा की हैं।
41 Years of Betaab: इंडस्ट्री में कदम रख सनी देओल ने दर्शकों को किया था 'बेताब', बॉक्स ऑफिस पर बना था रिकॉर्ड
सनी देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'फिल्म 'बेताब' की रिलीज को 41 साल पूरे हो गए। मेरी पहली फिल्म'। 05 अगस्त 1983 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था। सनी देओल के साथ अमृता सिंह और शम्मी कपूर भी नजर आए थे।
angana Ranaut: 40 करोड़ रुपये में मुंबई वाला बंगला बेच रहीं कंगना रणौत? कभी अवैध निर्माण बता तोड़ा गया था ऑफिस
सनी देओल ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें फिल्म का 'जब हम जवां होंगे' गाना चल रहा है। यह गाना सनी देओल और अमृता सिंह पर फिल्माया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बेताब' अपनी रिलीज की साल दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13.5 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी।
डेब्यू फिल्म के जरिए ही सनी देओल सुपरस्टार बन गए थे। यह रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है। गरीब परिवार के सनी (सनी देओल) और रईस परिवार की रोमा (अमृता सिंह) के बीच प्यार की कहानी है। यह फिल्म कमाई के मामले में सिर्फ अमिताभ बच्चन की 'कुली' से पीछे रही थी, जो 1983 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी।
Taapsee Pannu: ट्रोलिंग के बीच यूजर्स ने दिया तापसी पन्नू का साथ, कहा- ओलंपिक में चिराग ने गलती की, इसलिए हारे
आज सनी देओल ने जब फिल्म से जुड़ी यादें साझा की हैं तो दर्शक भी उत्साहित हो गए हैं। उनके फैंस लिख रहे हैं, 'ऐसा एक्टर पूरी इंडस्ट्री में दोबारा नहीं आ सकता'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'न आपके जैसा आया है कोई और न अब आएगा'। अन्य यूजर ने लिखा है, '41 साल का बेहतरीन दौर....बधाई हो'।
Sana Makbul: प्रशंसकों के प्यार से अभिभूत हैं सना मकबूल, जीत के बाद साझा किया पहला इंस्टाग्राम पोस्ट