सब्सक्राइब करें

Aahana Kumra: अहाना ने सोशल मीडिया को कलाकारों के लिया बताया अभिशाप, कहा- हर दिन रील बन रही तो अभिनय कौन करेगा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Sun, 04 Aug 2024 02:00 PM IST
सार

अहाना ने कहा, 'बहुत से सितारे उलझन में हैं कि इससे कैसे निपटा जाए, क्योंकि हमें सोशल मीडिया पर आक्रामक रूप से सक्रिय रहने और पीआर एजेंसियों की मदद लेने के लिए कहा जा रहा है।' अभिनेत्री ने कहा सोशल मीडिया अभिनेताओं के लिए वरदान से ज्यादा अभिशाप बन गया है। 

विज्ञापन
Aahana Kumra reacts to makers moving on actors to influencers If you making reel everyday whos going to act
अहाना कुमरा - फोटो : इंस्टाग्राम

अभिनेत्री अहाना एस कुमरा ने हिंदी सिनेमा ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ टीवी शो 'युद्ध' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'सलाम वेंकी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इसके बावजूद भी उन्हें लगता है कि आज उनके लिए काम पाना पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रभाव और नेटवर्किंग ही एकमात्र ऐसी चीज हैं, जिनके जरिए आपको काम मिल रहा है।

loader
Trending Videos
Aahana Kumra reacts to makers moving on actors to influencers If you making reel everyday whos going to act
अहाना कुमरा - फोटो : इंस्टाग्राम

अहाना ने कहा, 'बहुत से सितारे उलझन में हैं कि इससे कैसे निपटा जाए, क्योंकि हमें सोशल मीडिया पर आक्रामक रूप से सक्रिय रहने और पीआर एजेंसियों की मदद लेने के लिए कहा जा रहा है।' अभिनेत्री ने कहा सोशल मीडिया अभिनेताओं के लिए वरदान से ज्यादा अभिशाप बन गया है। उन्होंने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की थी, तो सोशल मीडिया पर खास तरह का दिखने और रील और डांस वीडियो करते रहने का इस तरह का दबाव नहीं था। आज बहुत सारी कास्टिंग सोशल मीडिया फॉलोअर्स के आधार पर हो रही है।'  

कार्तिक आर्यन ने फिल्म का गाना 'तेरा यार हूं मैं' साझा कर दी फैंस को फ्रेंडशिप डे की बधाई

विज्ञापन
विज्ञापन
Aahana Kumra reacts to makers moving on actors to influencers If you making reel everyday whos going to act
अहाना कुमरा - फोटो : इंस्टाग्राम

उन्होंने कहा, 'आज के समय में काम पाना बहुत मुश्किल और बेहद दर्दनाक है। यहां तक कि जिन फिल्म निर्माताओं के साथ आप काम करना चाहते हैं, वे भी सोशल मीडिया के प्रभाव वाले लोगों की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए कलाकार सोच में पड़ जाते हैं कि क्या मुझे एक प्रभावशाली व्यक्ति बन जाना चाहिए और नौकरी पाने के लिए सोशल मीडिया पर नाचना शुरू कर देना चाहिए?'

Aahana Kumra reacts to makers moving on actors to influencers If you making reel everyday whos going to act
अहाना कुमरा - फोटो : इंस्टाग्राम

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'क्या मुझे बड़बड़ाना शुरू कर देना चाहिए। नकल करनी चाहिए या दिल्ली की आंटी की तरह बनना चाहिए? क्या आपको इस तरह से नौकरी मिलेगी? क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वे लोग इससे ज्यादा कुछ कर पाएंगे।' अहाना ने कहा कि सोशल मीडिया के दबाव के साथ बाहरी व्यक्ति होना भी इंडस्ट्री में नुकसानदेह है। उन्होंने कहा, 'भारत में एक समय के बाद हमारी इंडस्ट्री में अभिनेताओं की कमी हो जाएगी। अगर आपको हर दिन सोशल मीडिया रील बनाने और कास्ट होने के लिए डांस करने के लिए कहा जाए, तो कौन अभिनय करने जा रहा है?'

विज्ञापन
Aahana Kumra reacts to makers moving on actors to influencers If you making reel everyday whos going to act
अहाना कुमरा - फोटो : इंस्टाग्राम

अहाना कुमरा ने नेपोटिज्म को लेकर कहा, 'यह एक बहुत ही क्रूर और कठिन इंडस्ट्री है। बाहरी व्यक्ति के तौर पर यह आपको दूसरा मौका नहीं देती, जबकि अंदरूनी व्यक्ति के तौर पर आपको 20-30 फिल्में बर्बाद करनी पड़ती हैं। ताकि इससे पहले आप यह समझ पाएं कि कैसे परफॉर्म करना है। फिल्मी परिवारों के युवा बच्चों को इंडस्ट्री में आने के लिए पांच साल की उम्र से ही तैयार किया जाता है। आज के समय में यह थोड़ा सा गुटबाजी वाला है।' 

Taapsee Pannu: ट्रोलिंग के बीच यूजर्स ने दिया तापसी पन्नू का साथ, कहा- ओलंपिक में चिराग ने गलती की, इसलिए हारे

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed