जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया की हालिया रिलीज फिल्म उलझ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी नहीं रही है। फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में केवल 3.57 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ऐसे में निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म आज, रविवार को अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस बीच अभिनेता गुलशन देवैया ने फिल्म की कमाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
Ulajh: सोशल मीडिया पर मिली गुलशन देवैया को सलाह, 'उलझ' को सिनेमाघरों में नहीं करना चाहिए था रिलीज
एक एक्स यूजर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज किया जाना चाहिए था।
अभिनेता ने एक्स अकाउंट पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर बात की। उन्होंने बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से जुड़े एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा,"संघर्ष वह नमक है, जिससे सफलता के स्वाद को अच्छा बनाता है, जो लोग संघर्ष को नहीं अपनाते, वो कभी भी कुछ भी सार्थक हासिल नहीं कर पाते। यह एक कठिन व्यवसाय है,बस।"
एक एक्स यूजर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज किया जाना चाहिए था। यूजर ने लिखा, “सर मेरा सवाल बड़े पर्दे को लेकर फैले जुनून को दूर कर, जिधर दर्शक हैं उधर जाने को लेकर है। ओटीटी भविष्य है, इसे ओटीटी पर काफी प्यार और तारीफ मिलती,लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज करना एक गलत कदम था।”
Kangana Ranaut: 40 करोड़ रुपये में मुंबई वाला बंगला बेच रहीं कंगना रणौत? कभी अवैध निर्माण बता तोड़ा गया था ऑफिस
इसका जवाब देते हुए गुलशन ने लिखा, “फीचर फिल्में बड़े पर्दे पर देखने के लिए ही बनी होती हैं। हिट फ्लॉप तो चलता रहता है। मैं बहुत सी चीजों को लेकर काफी व्यावहारिक हूं, लेकिन सिनेमा के मामले में, मैं अपने आदर्श सोच को छोड़ने को तैयार नहीं हूं। मैं लोगों से यह भी उम्मीद नहीं करता कि लोग इसे समझेंगे। यह मेरे लिए बहुत ही निजी बात है।”
Feature films are meant to be seen on the big screen. Hit flop toh chalta rahta hai.
As pragmatic as I am about a lot of things , I’m not willing to let go of my idealism when it comes to cinema. I also don’t expect people to understand this. It’s a very personal thing for me. https://t.co/cnvS1QLSi6
Sunny Deol: दोस्ती के दिन सनी देओल ने पिता और भाई बॉबी के साथ साझा की प्यारी तस्वीर, फ्रेंडशिप डे की दी बधाई
बता दें कि 'उलझ' बीते दिनों 2 अगस्त, को रिलीज हुई है। इसे दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जान्हवी कपूर,गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर, राजेंद्र गुप्ता, आदिल हुसैन समेत कई कलाकारों ने काम किया है। फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है।
Wayanad Landslide: पीड़ितों के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाया मदद का हाथ, सीएम राहत कोष में दान किए 25 लाख रुपये