सब्सक्राइब करें

Ulajh: सोशल मीडिया पर मिली गुलशन देवैया को सलाह, 'उलझ' को सिनेमाघरों में नहीं करना चाहिए था रिलीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Sun, 04 Aug 2024 01:39 PM IST
सार

एक एक्स यूजर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज किया जाना चाहिए था।

विज्ञापन
Social media user said Janhvi Kapoor and Gulshan Devaiah starrer Ulajh should not be released in Theatre
गुलशन देवैया- जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @gulshandevaiah78

जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया की हालिया रिलीज फिल्म उलझ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी नहीं रही है। फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में केवल 3.57 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ऐसे में निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म आज, रविवार को अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस बीच अभिनेता गुलशन देवैया ने फिल्म की कमाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है। 

Trending Videos
Social media user said Janhvi Kapoor and Gulshan Devaiah starrer Ulajh should not be released in Theatre
गुलशन देवैया - फोटो : इंस्टाग्राम @gulshandevaiah78

अभिनेता ने एक्स अकाउंट पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर बात की। उन्होंने बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से जुड़े एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा,"संघर्ष वह नमक है, जिससे सफलता के स्वाद को अच्छा बनाता है, जो लोग संघर्ष को नहीं अपनाते, वो कभी भी कुछ भी सार्थक हासिल नहीं कर पाते। यह एक कठिन व्यवसाय है,बस।"

विज्ञापन
विज्ञापन
Social media user said Janhvi Kapoor and Gulshan Devaiah starrer Ulajh should not be released in Theatre
गुलशन देवैया - फोटो : इंस्टाग्राम @gulshandevaiah78

एक एक्स यूजर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज किया जाना चाहिए था। यूजर ने लिखा, “सर मेरा सवाल बड़े पर्दे को लेकर फैले जुनून को दूर कर, जिधर दर्शक हैं उधर जाने को लेकर है। ओटीटी भविष्य है, इसे ओटीटी पर काफी प्यार और तारीफ मिलती,लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज करना एक गलत कदम था।”
Kangana Ranaut: 40 करोड़ रुपये में मुंबई वाला बंगला बेच रहीं कंगना रणौत? कभी अवैध निर्माण बता तोड़ा गया था ऑफिस

Social media user said Janhvi Kapoor and Gulshan Devaiah starrer Ulajh should not be released in Theatre
गुलशन देवैया - फोटो : इंस्टाग्राम @gulshandevaiah78

इसका जवाब देते हुए गुलशन ने लिखा, “फीचर फिल्में बड़े पर्दे पर देखने के लिए ही बनी होती हैं। हिट फ्लॉप तो चलता रहता है। मैं बहुत सी चीजों को लेकर काफी व्यावहारिक हूं, लेकिन  सिनेमा के मामले में, मैं अपने आदर्श सोच को छोड़ने को तैयार नहीं हूं। मैं लोगों से यह भी उम्मीद नहीं करता कि लोग इसे समझेंगे। यह मेरे लिए बहुत ही निजी बात है।”


Sunny Deol: दोस्ती के दिन सनी देओल ने पिता और भाई बॉबी के साथ साझा की प्यारी तस्वीर, फ्रेंडशिप डे की दी बधाई

विज्ञापन
Social media user said Janhvi Kapoor and Gulshan Devaiah starrer Ulajh should not be released in Theatre
उलझ फिल्म पोस्टर - फोटो : इंस्टाग्राम @gulshandevaiah78

बता दें कि 'उलझ' बीते दिनों 2 अगस्त, को रिलीज हुई है। इसे दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जान्हवी कपूर,गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर, राजेंद्र गुप्ता, आदिल हुसैन समेत कई कलाकारों ने काम किया है। फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है। 
Wayanad Landslide: पीड़ितों के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाया मदद का हाथ, सीएम राहत कोष में दान किए 25 लाख रुपये

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed