{"_id":"690c35603b5976b8d70f2903","slug":"avoid-these-mistakes-during-your-wedding-for-perfect-look-2025-11-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tips For Bridal Look: इन 5 गलतियों की वजह से बिगड़ सकता है आपका ब्राइडल लुक...होने वाली दुल्हनें पढ़ें ये खबर","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Tips For Bridal Look: इन 5 गलतियों की वजह से बिगड़ सकता है आपका ब्राइडल लुक...होने वाली दुल्हनें पढ़ें ये खबर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:12 PM IST
सार
Tips For Bridal Look: अगर आपकी शादी भी होने वाली है तो ये लेख आपके काम का होने वाला है। क्योंकि आपके द्वारा की गईं छोटी सी गलतियां आपके ब्राइडल लुक को पूरी तरह से बिगाड़ सकती हैं।
विज्ञापन
इन 5 गलतियों की वजह से बिगड़ सकता है आपका ब्राइडल लुक...
- फोटो : instagram
Tips For Bridal Look: हर लड़की का सपना होता है कि वो अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखे। ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मेकअप, स्किनकेयर, हेयरस्टाइल और आउटफिट तक हर चीज की प्लानिंग जरूरी होती है। लेकिन कई बार जल्दबाजी या लापरवाही में की गई छोटी-छोटी गलतियां पूरे लुक को खराब कर देती हैं।
Trending Videos
स्किनकेयर में लापरवाही
- फोटो : Adobe stock
1. स्किनकेयर में लापरवाही
शादी से पहले त्वचा की देखभाल न करना सबसे बड़ी गलती होती है। अक्सर लड़कियां या तो फेशियल करवाने में देर कर देती हैं या स्किन क्लीनअप को नजरअंदाज कर देती हैं। इससे त्वचा डल, रूखी और असमान दिख सकती है। समय पर फेशियल और स्किन क्लीनिंग करवाने से त्वचा में नमी और ग्लो बनता है, मेकअप भी लंबे समय तक सही रहता है।
शादी से पहले त्वचा की देखभाल न करना सबसे बड़ी गलती होती है। अक्सर लड़कियां या तो फेशियल करवाने में देर कर देती हैं या स्किन क्लीनअप को नजरअंदाज कर देती हैं। इससे त्वचा डल, रूखी और असमान दिख सकती है। समय पर फेशियल और स्किन क्लीनिंग करवाने से त्वचा में नमी और ग्लो बनता है, मेकअप भी लंबे समय तक सही रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नया प्रोडक्ट ट्राई करना
- फोटो : Adobe stock
2. नया प्रोडक्ट ट्राई करना
शादी से ठीक पहले किसी नए मेकअप प्रोडक्ट या स्किनकेयर का इस्तेमाल करना एलर्जी, रैशेस या पिंपल्स का कारण बन सकता है। नई चीज़ें हमेशा रिस्क होती हैं, इसलिए केवल वही प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें जिनकी त्वचा पर पहले से टेस्ट हो चुकी हो।
शादी से ठीक पहले किसी नए मेकअप प्रोडक्ट या स्किनकेयर का इस्तेमाल करना एलर्जी, रैशेस या पिंपल्स का कारण बन सकता है। नई चीज़ें हमेशा रिस्क होती हैं, इसलिए केवल वही प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें जिनकी त्वचा पर पहले से टेस्ट हो चुकी हो।
कम नींद और डाइट पर ध्यान न देना
- फोटो : adobe stock
3. कम नींद और डाइट पर ध्यान न देना
नींद की कमी और पोषण की कमी त्वचा को थका हुआ और डल बना देती है। चेहरे पर काले घेरे, फुंसी या रूखापन दिखाई देने लगता है। शादी से पहले पर्याप्त नींद और हेल्दी आहार लेना जरूरी है ताकि त्वचा की चमक बनी रहे।
नींद की कमी और पोषण की कमी त्वचा को थका हुआ और डल बना देती है। चेहरे पर काले घेरे, फुंसी या रूखापन दिखाई देने लगता है। शादी से पहले पर्याप्त नींद और हेल्दी आहार लेना जरूरी है ताकि त्वचा की चमक बनी रहे।
विज्ञापन
आउटफिट और मेकअप का तालमेल न रखना
- फोटो : Adobe stock
4. आउटफिट और मेकअप का तालमेल न रखना
कभी-कभी साड़ी या लहंगे के रंग और स्टाइल के अनुसार मेकअप मैच नहीं होता। इसका असर यह होता है कि पूरा ब्राइडल लुक असंतुलित और खराब दिखाई देता है। इसलिए मेकअप का रंग, टोन और स्टाइल हमेशा आउटफिट के अनुसार चुनें।
कभी-कभी साड़ी या लहंगे के रंग और स्टाइल के अनुसार मेकअप मैच नहीं होता। इसका असर यह होता है कि पूरा ब्राइडल लुक असंतुलित और खराब दिखाई देता है। इसलिए मेकअप का रंग, टोन और स्टाइल हमेशा आउटफिट के अनुसार चुनें।