How to Apply Egg On Hair Without Smell: बदलते मौसम का सीधा प्रभाव बालों पर ही पड़ता है। ऐसे में बालों की चमक और मजबूती के लिए अंडे का हेयर मास्क सबसे पुराना और असरदार घरेलू नुस्खा माना जाता है। बहुत से ऐसे लोग, जो अंडा खाते भी नहीं हैं, वो भी इसका हेयर मास्क लगाकर अपने बालों में लगाते हैं।
{"_id":"690c1e579e6804d93e025a4b","slug":"how-to-apply-egg-on-hair-without-smell-know-right-way-ande-ko-balon-mein-kese-lagaye-2025-11-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How to Apply Egg On Hair: अंडे से बदबू आती है तो कैसे इसे बालों में लगाएं ? जानें सही तरीका","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
How to Apply Egg On Hair: अंडे से बदबू आती है तो कैसे इसे बालों में लगाएं ? जानें सही तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 06 Nov 2025 09:59 AM IST
सार
How to Apply Egg On Hair Without Smell: अगर आप अंडे का हेयर मास्क बालों में लगाना चाहते हैं, लेकिन बदबू से घबराते हैं तो ये लेख आपके काम का है। हम यहां बताएंगे कुछ ऐसा तरीका, जिसको आजमाने के बाद अंडा लगाने के बावजूद बालों में बदबू नहीं आएगी।
विज्ञापन
अंडे से बदबू आती है तो कैसे इसे बालों में लगाएं ?
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
नींबू का रस
- फोटो : Freeepik.com
1. नींबू का रस
अगर आपको नींबू का रस सूट करता है तो आप अंडे के सफेद भाग में नींबू का रस मिक्स कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के हेयर मास्क में कुछ बूंदें नींबू के रस की डालें। ये बदबू को तुरंत कम कर देता है। अगर आपको से सूट नहीं करता है तो इसका इस्तेमाल कतई न करें।
अगर आपको नींबू का रस सूट करता है तो आप अंडे के सफेद भाग में नींबू का रस मिक्स कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के हेयर मास्क में कुछ बूंदें नींबू के रस की डालें। ये बदबू को तुरंत कम कर देता है। अगर आपको से सूट नहीं करता है तो इसका इस्तेमाल कतई न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलोवेरा जेल मिक्स करें
- फोटो : Freepik.com
2. एलोवेरा जेल मिक्स करें
आपके पास अगर एलोवेरा जेल रखा है तो आप उसका इस्तेमाल अंडे के हेयर मास्क में कर सकते हैं। एलोवेरा जेल से एक तो बाल आपके सिल्की होंगे। दूसरा इसकी वजह से आपके बालों में बदबू नहीं आएगी, क्योंकि एलोवेरा जेल में प्राकृतिक खुशबू होती है, जो बालों को भी सुंगधित करती है।
आपके पास अगर एलोवेरा जेल रखा है तो आप उसका इस्तेमाल अंडे के हेयर मास्क में कर सकते हैं। एलोवेरा जेल से एक तो बाल आपके सिल्की होंगे। दूसरा इसकी वजह से आपके बालों में बदबू नहीं आएगी, क्योंकि एलोवेरा जेल में प्राकृतिक खुशबू होती है, जो बालों को भी सुंगधित करती है।
सिरके से रिंस करें
- फोटो : Adobe stock
3. सिरके से रिंस करें
अगर आपके पास सिरका उप्लब्ध है, तो आप उसके इस्तेमाल से भी अंडे की बदबू को कम कर सकते हैं। इसके लिए बाल धोने के बाद एक मग में एक ढक्कन सिरका मिक्स करें। अब इसे अपने बालों पर डाल लें। इससे भी अंडे की बदबू एकदम से गायब हो जाएगी।
अगर आपके पास सिरका उप्लब्ध है, तो आप उसके इस्तेमाल से भी अंडे की बदबू को कम कर सकते हैं। इसके लिए बाल धोने के बाद एक मग में एक ढक्कन सिरका मिक्स करें। अब इसे अपने बालों पर डाल लें। इससे भी अंडे की बदबू एकदम से गायब हो जाएगी।
विज्ञापन
ठंडा पानी इस्तेमाल करें
- फोटो : Adobe stock
4. ठंडा पानी इस्तेमाल करें
अगर आप बालों में अंडे वाला हेयर मास्क लगा रहे हैं तो बाल हमेशा ठंडे पानी से ही धोएं। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्म पानी से बदबू और बढ़ जाती है। गर्म पानी बालों को नुकसान भी पहुंचाता है। इसलिए बाल धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।