सब्सक्राइब करें

Latest Blouse Design: सस्ती साड़ी को भी महंगा बना देंगे ब्लाउज के ये 5 डिजाइन, एक बार नजर अवश्य डालें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Thu, 06 Nov 2025 03:38 PM IST
सार

Latest Blouse Design Of Bhumi Pednekkar: अगर आपको भी साड़ी या लहंगे में ग्लैमरस दिखना पसंद है, तो भूमि  पेडनेकर के जैसे ब्लाउज तैयार कराएं। उनके ब्लाउज बाकियों से काफी अलग होते हैं।

विज्ञापन
Latest Blouse Design Of Bhumi Pednekkar with images
भूमि पेडनेकर के सबसे हट के ब्लाउज डिजाइन - फोटो : instagram
Latest Blouse Design Of Bhumi Pednekkar: अगर आपको साड़ी या लहंगे में ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना पसंद है, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के ब्लाउज डिजाइन्स से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं हो सकता। भूमि का फैशन सेंस हमेशा यूनिक और बोल्ड रहा है। उनके ब्लाउज डिजाइन्स पारंपरिक लुक में आधुनिकता का तड़का लगाते हैं, जिससे उनका हर आउटफिट रेड कार्पेट लायक दिखता है।


चाहे वह डीप नेक ब्लाउज हो, बैकलेस डिजाइन या कोर्सेट ब्लाउज, भूमि अपने हर लुक में कुछ न कुछ नया ट्राय करती हैं। उनका स्टाइल उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ट्रेडिशनल कपड़ों में भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से हैं जिन्हें साड़ी-लहंगे में ग्लैमरस दिखना पसंद है तो इस लेख में हम आपको बताएंगे भूमि पेडनेकर के कुछ बेस्ट और लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन, जो देखने में भी कमाल के लगते हैं। 
Trending Videos
Latest Blouse Design Of Bhumi Pednekkar with images
पहली डिजाइन - फोटो : instagram

पहली डिजाइन

इस तरह का स्ट्रेपलेस ब्लाउज अपने आप में ही काफी ग्लैमरस है। उनके इस ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उसमें आगे की साइड पर्पल रंग के ही फूल बने थे, जो ब्लाउज को काफी अलग बनाने का काम कर रहे थे। इस तरह के ब्लाउज सीधे पल्ले की साड़ी पर खूब जचते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Latest Blouse Design Of Bhumi Pednekkar with images
दूसरी डिजाइन - फोटो : instagram
दूसरी डिजाइन

टर्टल नेक ब्लाउज आजकल महिलाओं की पसंद बनती जा रही है। इसलिए आप अगर चाहें तो आप भी इस डिजाइन का चयन कर सकती हैं। इस डिजाइन को थोड़ा अलग बनाने के लिए आपको बस आगे की साइड एक कट लगवाना है। बस ध्यान रखें कि कट ज्यादा डीप न हो। अगर डीप कट होगा, तो ये आपको असहज कर सकता है।
Latest Blouse Design Of Bhumi Pednekkar with images
तीसरी डिजाइन - फोटो : instagram
तीसरी डिजाइन

अब सर्दियां आने वाली हैं। ऐसे में वेलवेट फैब्रिक की मदद से ऐसा ब्लाउज तैयार करा लें। इसके लिए आगे की साइड हैवी वर्क वाला फैब्रिक लगवाकर आप स्लीव्स में मैचिंग वेलवेट फैब्रिक लगवा सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज में आगे की साइड डीपनेक बनवाएं और स्लीव्स को फुल रखें। 
विज्ञापन
Latest Blouse Design Of Bhumi Pednekkar with images
चौथी डिजाइन - फोटो : instagram
चौथी डिजाइन

अगर कुछ ग्लैमरस और सबसे अलग कैरी करना है तो ऐसे ऑफ शोल्डर डीपनेक कोर्सेट से बेहतर विकल्प आपके पास हो नहीं सकता। इस तरह का ऑफ शोल्डर कोर्सेट आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है। इसके तरह के ब्लाउज के साथ लड़कियां अंदर की साइड से भी पल्लु लेती हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed