{"_id":"690c300ee3ed44496200b2cd","slug":"home-remedies-for-hair-growth-balon-ko-lamba-karne-ke-gharelu-upay-2025-11-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Home Remedies For Hair Growth: ये हैं बाल बढ़ाने के सबसे आसान तरीके! आजमा कर देख लें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Home Remedies For Hair Growth: ये हैं बाल बढ़ाने के सबसे आसान तरीके! आजमा कर देख लें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:02 PM IST
सार
Home Remedies For Hair Growth: अगर आप भी अपने बालों की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं तो यहां हम कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से बाल तेजी से बढ़ेंगे।
विज्ञापन
ये हैं बाल बढ़ाने का सबसे आसान तरीके! आजमा कर देख लें
- फोटो : Adobe stock
Home Remedies For Hair Growth: हर कोई घने, लंबे और स्वस्थ बालों का सपना देखता है लेकिन गलत खानपान, तनाव, प्रदूषण और बालों की सही देखभाल न करना बालों के टूटने और धीमे बढ़ने का कारण बन सकता है। अगर आप भी अपने बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो सही नुस्खे और घरेलू उपाय अपनाना बहुत जरूरी है।
Trending Videos
तेल मालिश करें
- फोटो : Adobe stock
1. तेल मालिश करें
अपने बालों के हिसाब से तेल का चयन करें और फिर उससे हफ्ते में दो बार तेल मालिश करें। जैसे कि आप नारियल, आर्गन या कैस्टर ऑयल से हफ्ते में 2-3 बार मालिश करें। इस्तेमाल से पहले इस तेल को हल्का गुनगुना अवश्य करें, क्योंकि गुनगुना तेल जड़ों को मजबूत करता है।
अपने बालों के हिसाब से तेल का चयन करें और फिर उससे हफ्ते में दो बार तेल मालिश करें। जैसे कि आप नारियल, आर्गन या कैस्टर ऑयल से हफ्ते में 2-3 बार मालिश करें। इस्तेमाल से पहले इस तेल को हल्का गुनगुना अवश्य करें, क्योंकि गुनगुना तेल जड़ों को मजबूत करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सही से धोना जरूरी
- फोटो : Adobe stock
2. सही से धोना जरूरी
बालों की गंदगी उन्हें जड़ों से कमजोर करती है और इसके साथ-साथ इसकी वजह से ही बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। इसलिए अपने हेयर टाइप को ध्यान रखते हुए हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं। इसके बाद बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल भी अवश्य करें।
बालों की गंदगी उन्हें जड़ों से कमजोर करती है और इसके साथ-साथ इसकी वजह से ही बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। इसलिए अपने हेयर टाइप को ध्यान रखते हुए हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं। इसके बाद बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल भी अवश्य करें।
गर्म पानी से रहें दूर
- फोटो : Adobe stock
3. गर्म पानी से रहें दूर
अभी सर्दियों का मौसम आ रहा है, जिसमें ज्यादातर लोग नहाने से लेकर बाल धोने तक के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। गर्म पानी से बालों को धोने से बचें और हल्के शैंपू का इस्तेमाल करें। गर्म पानी भी आपके बालों की ग्रोथ को पूरी तरह से रोक देता है।
अभी सर्दियों का मौसम आ रहा है, जिसमें ज्यादातर लोग नहाने से लेकर बाल धोने तक के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। गर्म पानी से बालों को धोने से बचें और हल्के शैंपू का इस्तेमाल करें। गर्म पानी भी आपके बालों की ग्रोथ को पूरी तरह से रोक देता है।
विज्ञापन
हेयर मास्क इस्तेमाल करें
- फोटो : Adobe stock
4. हेयर मास्क इस्तेमाल करें
वैसे तो बाजार में तमाम तरह के हेयर मास्क बेहद आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन कई बार इसमें पाए जाने वाले केमिकल्स बालों की ग्रोथ को रोक देते हैं। इसलिए आंवला, एलोवेरा, मेथी या प्याज जैसी चीजों से हेयर मास्क तैयार करें और उसका इस्तेमाल करें। ये बालों की ग्रोथ के लिए बेहतरीन हैं।
वैसे तो बाजार में तमाम तरह के हेयर मास्क बेहद आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन कई बार इसमें पाए जाने वाले केमिकल्स बालों की ग्रोथ को रोक देते हैं। इसलिए आंवला, एलोवेरा, मेथी या प्याज जैसी चीजों से हेयर मास्क तैयार करें और उसका इस्तेमाल करें। ये बालों की ग्रोथ के लिए बेहतरीन हैं।