{"_id":"68c249ae582b1058bf0b76bf","slug":"dandiya-night-outfit-tips-gujarati-style-lehenga-ideas-for-dandiya-night-2025-09-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dandiya Night: गुजराती स्टाइल लहंगा बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान, तभी लुक दिखेगा सबसे खूबसूरत","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Dandiya Night: गुजराती स्टाइल लहंगा बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान, तभी लुक दिखेगा सबसे खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 11 Sep 2025 09:50 AM IST
सार
Gujarati Style Lehenga Ideas: अगर आप गरबा नाइट के लिए गुजराती स्टाइल लहंगा बनवाने का प्लान कर रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें।
विज्ञापन
1 of 7
गुजराती स्टाइल लहंगा बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान
- फोटो : instagram
Gujarati Style Lehenga Ideas: शारदीय नवरात्रि का त्योहार न सिर्फ आस्था और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि ये फैशन और ट्रेडिशन को खूबसूरती से अपनाने का भी मौका देता है। शारदीय नवरात्रि में जगह-जगह पर गरबा नाइट का आयोजन होता है, जिसमें आपका पहनावा बहुत अहम भूमिका निभाता है।
महिलाओं के लिए इसमें गुजराती स्टाइल लहंगा इस मौके पर सबसे पसंदीदा ऑप्शन माना जाता है। इसके रंग-बिरंगे डिजाइन, मिरर वर्क, भारी कढ़ाई और फ्लेयर्ड स्टाइल हर किसी का ध्यान खींचते हैं। लेकिन सही लुक पाने के लिए केवल सुंदर लहंगा चुनना ही काफी नहीं है, बल्कि उसकी फिटिंग, फैब्रिक, कलर कॉम्बिनेशन और एक्सेसरीज का सही तालमेल भी जरूरी होता है।
इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और काम आने वाले टिप्स, जिनकी मदद से आप गरबा नाइट में बन सकती हैं सबसे खास और स्टाइलिश।
Trending Videos
2 of 7
लहंगे का फैब्रिक हो सही
- फोटो : instagram
लहंगे का फैब्रिक हो सही
गरबा और डांडिया खेलते समय लोगों को काफी पसीना आता है, इसलिए इसके लिए हमेशा कॉटन के फैब्रिक का लहंगा तैयार कराएं। इस फैब्रिक का लहंगा आपके पसीने को पोछने का काम करेगा। इसमें आप सहज रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
रंगों का रखें ध्यान
- फोटो : instagram
रंगों का रखें ध्यान
गुजराती स्टाइल लहंगा बनवा रहीं हैं तो रंगों का खास ध्यान रखें। गरबा नाइट में अगर चटक रंग का लहंगा पहनेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा। इन रंगों में लाल, पीला, नीला, हरा सबसे खास हैं।
4 of 7
वर्क पर नजर डालें
- फोटो : instagram
वर्क पर नजर डालें
आपके लहंगे का वर्क ही आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगा। खासतौर पर पारंपरिक गुजराती कढ़ाई लहंगे को खास बनाती है। अगर आपको पारंपरिक कढ़ाई वाला फैब्रिक नहीं मिल रहा है तो मिरर वर्क का चयन भी आप कर सकती हैं।
विज्ञापन
5 of 7
लहंगे में होना चाहिए घेर
- फोटो : instagram
लहंगे में होना चाहिए घेर
ये सबसे अहम प्वाइंट है। आपके लहंगे में जितना ज्यादा घेर होता, गरबा खेलते समय ये उतना ही अच्छा लगेगा। इसलिए अपने लहंगे को खूब ही घेरदार बनवाएं। आप इसके लिए अगर किसी एक्ट्रेस के लुक पर भी नजर डालेंगी तो भी उससे टिप्स ले सकती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।