{"_id":"68ef12a867cbe3348e03a344","slug":"diwali-2025-outfit-tips-for-men-festive-grooming-tips-in-hindi-2025-10-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Grooming Tips: दिवाली के मौके पर पुरुषों को भी रखना चाहिए अपने लुक का खास ध्यान, ये टिप्स आएंगी काम","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Grooming Tips: दिवाली के मौके पर पुरुषों को भी रखना चाहिए अपने लुक का खास ध्यान, ये टिप्स आएंगी काम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 15 Oct 2025 11:15 AM IST
सार
Diwali 2025 Outfit Tips For Men: मौका जब दिवाली का है, तो महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों का खास दिखना भी बनता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ग्रूमिंग टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें हर पुरुषों को फॉलो करना चाहिए।
विज्ञापन

दिवाली के मौके पर पुरुषों को भी रखना चाहिए अपने लुक का खास ध्यान
- फोटो : instagram
Diwali 2025 Outfit Tips For Men: दिवाली का त्योहार केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी एक खास मौका होता है अपने लुक को निखारने का, क्योंकि उन्हें भी दिवाली पार्टी अटैंड करनी होती है। ऐसे में इस मौके पर अच्छी ग्रूमिंग पुरुषों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है और उनकी पर्सनालिटी को आकर्षक बनाती है।
Trending Videos

बालों की देखभाल
- फोटो : Freepik
बालों की देखभाल
अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक अच्छा दिखे अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। इसके अलावा अगर बार बड़े लग रहे हैं तो एक अच्छा सा हेयर कट लें। हेयर कट लेने से त्योहार के मौके पर आपका लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी सोच-समझकर करें।
अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक अच्छा दिखे अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। इसके अलावा अगर बार बड़े लग रहे हैं तो एक अच्छा सा हेयर कट लें। हेयर कट लेने से त्योहार के मौके पर आपका लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी सोच-समझकर करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

दाढ़ी और मूंछ सेट करें
- फोटो : Adobe stock
दाढ़ी और मूंछ सेट करें
जो पुरुष क्लीन शेव रखते हैं, वो शेव करा लें, वहीं जिन्हें दाढ़ी-मूंछ रखना पसंद है वो दाढ़ी मूंछों को भी सेट करा सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि हेल्दी और अच्छी शेप वाली दाढ़ी चेहरे को स्मार्ट लुक देती है। तो जो पुरुष दाढ़ी रखते हैं, उनको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है।
जो पुरुष क्लीन शेव रखते हैं, वो शेव करा लें, वहीं जिन्हें दाढ़ी-मूंछ रखना पसंद है वो दाढ़ी मूंछों को भी सेट करा सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि हेल्दी और अच्छी शेप वाली दाढ़ी चेहरे को स्मार्ट लुक देती है। तो जो पुरुष दाढ़ी रखते हैं, उनको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है।

स्किन केयर करें
स्किन केयर करें
महिलाओं की तरह पुरुषों को भी दिवाली के मौके पर स्किन केयर करने की जरूरत है। इसके लिए अपनी स्किन टाइप के फेस वॉश का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ करें। इसके बाद टोनर और मॉइश्चराइजर का नियमित इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा ताजी और चमकदार दिखेगी।
महिलाओं की तरह पुरुषों को भी दिवाली के मौके पर स्किन केयर करने की जरूरत है। इसके लिए अपनी स्किन टाइप के फेस वॉश का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ करें। इसके बाद टोनर और मॉइश्चराइजर का नियमित इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा ताजी और चमकदार दिखेगी।
विज्ञापन

नाखूनों की सफाई
- फोटो : फ्रीपिक
नाखूनों की सफाई
अक्सर पुरुष इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये समझना जरूरी है कि चेहरे के साथ-साथ नाखूनों का साफ दिखना भी सबसे अहम है। इसलिए ये बात गांठ बांध लें कि साफ और ट्रिम किए हुए नाखून भी आपके ग्रूमिंग रूटीन का हिस्सा होने चाहिए।
अक्सर पुरुष इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये समझना जरूरी है कि चेहरे के साथ-साथ नाखूनों का साफ दिखना भी सबसे अहम है। इसलिए ये बात गांठ बांध लें कि साफ और ट्रिम किए हुए नाखून भी आपके ग्रूमिंग रूटीन का हिस्सा होने चाहिए।