{"_id":"6934f9cc3e3f18861e096950","slug":"hair-care-tips-natural-home-remedies-to-increase-eyebrow-growth-oil-upay-in-hindi-2025-12-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tips To Increase Eyebrow Growth: आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के देसी नुस्खे, जो सिर्फ 1 महीने में दिखाएंगे असर!","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Tips To Increase Eyebrow Growth: आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के देसी नुस्खे, जो सिर्फ 1 महीने में दिखाएंगे असर!
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 07 Dec 2025 09:24 AM IST
सार
Natural Home Remedies to Increase Eyebrow Growth: अगर आपकी आईब्रो भी काफ पतली हैं या फिर उनकी ग्रोथ काफी हल्की है तो ये लेख आपके काम का है। आइए यहां जानते हैं आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के कुछ आसान नुस्खे......
विज्ञापन
आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के देसी नुस्खे
Natural Home Remedies to Increase Eyebrow Growth: घनी और सुंदर आईब्रो चेहरे की खूबसूरती को और निखार देती हैं, लेकिन आजकल स्ट्रेस, पोषण की कमी, बार-बार थ्रेडिंग और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से आईब्रो हेयर पतले होने लगी हैं। कई लोग महंगे सीरम या ट्रीटमेंट की ओर रुख करते हैं, लेकिन देसी नुस्खे सही तरीके से अपनाए जाएं तो वे भी आईब्रो ग्रोथ में काफी असरदार साबित हो सकते हैं।
Trending Videos
नारियल का तेल
- फोटो : freepik
1. नारियल तेल
नारियल तेल आईब्रो ग्रोथ के लिए सबसे आसान और सुरक्षित घरेलू उपाय माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड्स आईब्रो के हेयर फॉलिकल्स को गहराई से पोषण देते हैं। रात को सोने से पहले उंगली या कॉटन बड से आईब्रो पर हल्की मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और कमजोर बालों को दोबारा उगने में मदद मिलती है। नियमित इस्तेमाल से आईब्रो के बाल मजबूत और चमकदार दिखने लगते हैं।
नारियल तेल आईब्रो ग्रोथ के लिए सबसे आसान और सुरक्षित घरेलू उपाय माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड्स आईब्रो के हेयर फॉलिकल्स को गहराई से पोषण देते हैं। रात को सोने से पहले उंगली या कॉटन बड से आईब्रो पर हल्की मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और कमजोर बालों को दोबारा उगने में मदद मिलती है। नियमित इस्तेमाल से आईब्रो के बाल मजबूत और चमकदार दिखने लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरंडी का तेल
- फोटो : Adobe stock
2. अरंडी का तेल
अरंडी के तेल में मौजूद ओमेगा-9 फैटी एसिड और प्रोटीन बालों की जड़ों को एक्टिव करते हैं। यह पतली और जगह-जगह से खाली आईब्रो को भरने में मदद करता है। रात में बहुत कम मात्रा में अरंडी का तेल लगाकर हल्की मालिश करें और सुबह सादे पानी से धो लें। यह उपाय सप्ताह में 3–4 बार करना ज्यादा असरदार रहता है।
अरंडी के तेल में मौजूद ओमेगा-9 फैटी एसिड और प्रोटीन बालों की जड़ों को एक्टिव करते हैं। यह पतली और जगह-जगह से खाली आईब्रो को भरने में मदद करता है। रात में बहुत कम मात्रा में अरंडी का तेल लगाकर हल्की मालिश करें और सुबह सादे पानी से धो लें। यह उपाय सप्ताह में 3–4 बार करना ज्यादा असरदार रहता है।
प्याज का रस
- फोटो : Adobe stock
3. प्याज का रस
प्याज का रस सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों के नए रोमछिद्रों को सक्रिय करता है। कॉटन की मदद से ताजा प्याज का रस आईब्रो पर लगाएं और 20–30 मिनट बाद हल्के फेसवॉश से साफ कर लें। शुरुआत में हल्की जलन हो सकती है, इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
प्याज का रस सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों के नए रोमछिद्रों को सक्रिय करता है। कॉटन की मदद से ताजा प्याज का रस आईब्रो पर लगाएं और 20–30 मिनट बाद हल्के फेसवॉश से साफ कर लें। शुरुआत में हल्की जलन हो सकती है, इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
विज्ञापन
एलोवेरा जेल
- फोटो : Freepik.com
4. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल आईब्रो की ग्रोथ के साथ-साथ त्वचा को ठंडक और नमी भी देता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स और विटामिन्स बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। दिन में एक बार ताजा एलोवेरा जेल आईब्रो पर लगाकर छोड़ दें, धोने की जरूरत नहीं होती। यह उपाय खासतौर पर ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।
एलोवेरा जेल आईब्रो की ग्रोथ के साथ-साथ त्वचा को ठंडक और नमी भी देता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स और विटामिन्स बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। दिन में एक बार ताजा एलोवेरा जेल आईब्रो पर लगाकर छोड़ दें, धोने की जरूरत नहीं होती। यह उपाय खासतौर पर ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।