{"_id":"693646dea18bec6f63086b85","slug":"winter-dandruff-home-remedies-balon-mein-se-dandruff-hatane-ke-upay-2025-12-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dandruff Removal: ठंड शुरू होते ही डैंड्रफ का अटैक? जानिए इसे हटाने का वो सीक्रेट जो सैलून वाले नहीं बताते","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Dandruff Removal: ठंड शुरू होते ही डैंड्रफ का अटैक? जानिए इसे हटाने का वो सीक्रेट जो सैलून वाले नहीं बताते
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 08 Dec 2025 09:15 AM IST
सार
Dandruff Home Remedies: अगर आप भी बालों में जमी रूसी से परेशान हैं तो हमारा लेख आपके काम का होने वाला है।
विज्ञापन
ठंड शुरू होते ही डैंड्रफ का अटैक?
- फोटो : अमर उजाला
Dandruff Home Remedies: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन के साथ-साथ बालों की समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। ठंडी हवा, कम धूप और ड्राइनेस के कारण सिर की त्वचा रूखी हो जाती है, जिसका सीधा असर डैंड्रफ यानी रूसी के रूप में दिखाई देता है। कई बार हल्की सफेद परत से शुरू होने वाली समस्या खुजली, बाल झड़ने और स्कैल्प इन्फेक्शन तक पहुंच जाती है।
Trending Videos
ये नुस्खा आयेगा काम
- फोटो : Adobe stock
ये नुस्खा आयेगा काम
सर्दियों में डेंड्रफ से राहत पाने के लिए नारियल तेल और नींबू का उपाय सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है। नारियल तेल स्कैल्प को गहराई से पोषण देता है, जबकि नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड रूसी पैदा करने वाले फंगस को कंट्रोल करने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें इस्तेमाल
इस उपाय के लिए दो चम्मच नारियल तेल हल्का गुनगुना कर लें। इसमें आधा चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर धीरे-धीरे लगाएं और 5 से 7 मिनट तक हल्की मालिश करें, ताकि तेल जड़ों तक अच्छी तरह पहुंच सके। इसके बाद इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अगर डेंड्रफ ज्यादा है तो इसे रात भर भी लगाया जा सकता है। अगले दिन माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
इस उपाय के लिए दो चम्मच नारियल तेल हल्का गुनगुना कर लें। इसमें आधा चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर धीरे-धीरे लगाएं और 5 से 7 मिनट तक हल्की मालिश करें, ताकि तेल जड़ों तक अच्छी तरह पहुंच सके। इसके बाद इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अगर डेंड्रफ ज्यादा है तो इसे रात भर भी लगाया जा सकता है। अगले दिन माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
कब करें इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
कब करें इस्तेमाल
हफ्ते में दो बार इस उपाय को अपनाने से स्कैल्प की ड्राईनेस कम होती है, खुजली से राहत मिलती है और लगातार इस्तेमाल से रूसी धीरे-धीरे साफ होने लगती है। ध्यान रखें कि ज्यादा नींबू न डालें, वरना स्कैल्प में जलन हो सकती है।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
हफ्ते में दो बार इस उपाय को अपनाने से स्कैल्प की ड्राईनेस कम होती है, खुजली से राहत मिलती है और लगातार इस्तेमाल से रूसी धीरे-धीरे साफ होने लगती है। ध्यान रखें कि ज्यादा नींबू न डालें, वरना स्कैल्प में जलन हो सकती है।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।