{"_id":"692bd314ca751f6bd20628c0","slug":"does-coconut-oil-cause-hair-loss-kya-nariyal-ke-tel-se-bal-jhadte-hain-2025-11-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Coconut Oil For Hair Fall: क्या नारियल तेल के इस्तेमाल से बाल झड़ते हैं? इस्तेमाल से पहले जान लें","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Coconut Oil For Hair Fall: क्या नारियल तेल के इस्तेमाल से बाल झड़ते हैं? इस्तेमाल से पहले जान लें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 05 Dec 2025 10:22 AM IST
सार
Coconut Oil For Hair Fall: अगर आप भी नारियल का तेल बालों में लगाते हैं तो ये खबर अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आपके बाल न झड़ें।
विज्ञापन
क्या नारियल तेल के इस्तेमाल से बाल झड़ते हैं?
- फोटो : freepik
Coconut Oil For Hair Fall: बहुत से लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं और तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। इनमें सबसे आम है नारियल तेल का उपयोग, जिसे लंबे समय से बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है कि कहीं नारियल तेल लगाने से बाल झड़ने तो नहीं लगते?
Trending Videos
क्या नारियल तेल से बाल झड़ते हैं?
- फोटो : Adobe stock
क्या नारियल तेल से बाल झड़ते हैं?
नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए जाना जाता है। इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है, जो बालों में आसानी से प्रवेश कर लेता है और बालों को अंदर से पोषण देता है। यही कारण है कि नारियल तेल बाल टूटने को कम करता है और हेयर स्ट्रेंथ बढ़ाता है। सामान्य परिस्थितियों में नारियल तेल बाल झाड़ता नहीं, बल्कि गिरने से रोकने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन लोगों को इससे बाल झड़ सकते हैं?
- फोटो : adobe stock
किन लोगों को इससे बाल झड़ सकते हैं?
वैसे तो ज्यादातर लोगों को ये तेल सूट करता है, लेकिन कुछ स्थितियों में यह नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आपकी स्कैल्प पहले ही ऑयली है, तो अतिरिक्त तेल लगाने से स्कैल्प बंद हो सकती है,, जिससे हेयर फॉल होता है। स्कैल्प के रोमछिद्र बंद होने की समस्या से नारियल तेल गाढ़ा होता है, इसलिए ये कुछ लोगों में स्कैल्प पर सूजन या फंगल समस्या हो सकती है। फंगल इंफेक्शन की वजह से भी हेयर फॉल होता है।
वैसे तो ज्यादातर लोगों को ये तेल सूट करता है, लेकिन कुछ स्थितियों में यह नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आपकी स्कैल्प पहले ही ऑयली है, तो अतिरिक्त तेल लगाने से स्कैल्प बंद हो सकती है,, जिससे हेयर फॉल होता है। स्कैल्प के रोमछिद्र बंद होने की समस्या से नारियल तेल गाढ़ा होता है, इसलिए ये कुछ लोगों में स्कैल्प पर सूजन या फंगल समस्या हो सकती है। फंगल इंफेक्शन की वजह से भी हेयर फॉल होता है।
नारियल तेल कब और कैसे इस्तेमाल करें?
- फोटो : iStock
नारियल तेल कब और कैसे इस्तेमाल करें?
ध्यान रखें कि बालों में सिर्फ हफ्ते में 1–2 बार ही पर्याप्त है। अधिक लगाने से दिक्कत होने की संभावना रहती है। इसे रातभर न अप्लाई करें। 1–2 घंटे के लिए नारियल का तेल लगाना ही काफी हैं।
ध्यान रखें कि बालों में सिर्फ हफ्ते में 1–2 बार ही पर्याप्त है। अधिक लगाने से दिक्कत होने की संभावना रहती है। इसे रातभर न अप्लाई करें। 1–2 घंटे के लिए नारियल का तेल लगाना ही काफी हैं।
विज्ञापन
कैसे लगाएं
- फोटो : Adobe stock
कैसे लगाएं
* हल्का गुनगुना करें ताकि ये बालों में जल्दी और समान रूप से फैल सके।
* स्कैल्प पर हल्के हाथ से मसाज करें।
* बहुत ज्यादा न लगाएं, सिर्फ जरूरत के अनुसार अप्लाई करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
* हल्का गुनगुना करें ताकि ये बालों में जल्दी और समान रूप से फैल सके।
* स्कैल्प पर हल्के हाथ से मसाज करें।
* बहुत ज्यादा न लगाएं, सिर्फ जरूरत के अनुसार अप्लाई करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।