{"_id":"692e6cb9b510dbae8c0f5dd7","slug":"ear-nose-piercing-mistakes-keep-these-things-in-mind-2025-12-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ear Nose Piercing: नाक-कान छिदवाते समय अगर ये बातें ध्यान नहीं रखीं तो होगी बड़ी परेशानी","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Ear Nose Piercing: नाक-कान छिदवाते समय अगर ये बातें ध्यान नहीं रखीं तो होगी बड़ी परेशानी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:04 PM IST
सार
Ear Nose Piercing Mistakes: अगर आप नाक या कान में छेद करवाने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। वरना आपको स्किन से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं।
विज्ञापन
Ear Nose Piercing
- फोटो : Adobe stock
Ear Nose Piercing Mistakes: नाक या कान छिदवाते समय सबसे बड़ा खतरा त्वचा से जुड़ी समस्याओं का होता है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। पियर्सिंग एक छोटा-सा स्किन प्रॉसीजर जरूर है, लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाले उपकरण, धातु और व्यक्ति की त्वचा का प्रकार बहुत मायने रखता है।
Trending Videos
सेंसिटिव स्किन वालों के लिए अतिरिक्त सावधानी
- फोटो : instagram
1. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए अतिरिक्त सावधानी
सेंसिटिव स्किन पर पियर्सिंग के बाद आसानी से लालिमा, जलन और लगातार खुजली हो सकती है। ऐसे लोग निकेल-फ्री या टाइटेनियम ज्वेलरी ही पहनें।
सेंसिटिव स्किन पर पियर्सिंग के बाद आसानी से लालिमा, जलन और लगातार खुजली हो सकती है। ऐसे लोग निकेल-फ्री या टाइटेनियम ज्वेलरी ही पहनें।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलर्जी टेस्ट कराएं
- फोटो : instagram
2. एलर्जी टेस्ट कराएं
धातु से एलर्जी होना आम बात है। स्किन पैच टेस्ट जरूर करवाएं, ताकि आगे जाकर एलर्जिक रिएक्शन, चकत्ते या सूजन से बच सकें। जो लोग पेच टेस्ट नहीं कराते हैं, उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
धातु से एलर्जी होना आम बात है। स्किन पैच टेस्ट जरूर करवाएं, ताकि आगे जाकर एलर्जिक रिएक्शन, चकत्ते या सूजन से बच सकें। जो लोग पेच टेस्ट नहीं कराते हैं, उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
स्वच्छता का रखें ध्यान
- फोटो : instagram
3. स्वच्छता का रखें ध्यान
गंदे उपकरणों से स्किन में बैक्टीरिया जाते हैं, जिससे गंभीर इन्फेक्शन, पिंपल जैसे दाने और पस वाले घाव बन सकते हैं।
गंदे उपकरणों से स्किन में बैक्टीरिया जाते हैं, जिससे गंभीर इन्फेक्शन, पिंपल जैसे दाने और पस वाले घाव बन सकते हैं।
विज्ञापन
ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन में ज्यादा जोखिम
- फोटो : instagram
4. ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन में ज्यादा जोखिम
ऑयली त्वचा बैक्टीरिया को जल्दी पकड़ती है। ऐसे लोग पियर्सिंग वाली जगह को बार-बार साफ रखें और हाथ न लगाएं।
ऑयली त्वचा बैक्टीरिया को जल्दी पकड़ती है। ऐसे लोग पियर्सिंग वाली जगह को बार-बार साफ रखें और हाथ न लगाएं।