{"_id":"692fb28a3fe3e8b5090fac58","slug":"men-grooming-tips-is-daily-shaving-is-good-or-bad-for-skin-2025-12-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Men Grooming Tips: क्या पुरुषों को शेविंग रोज करनी चाहिए ? जानें इस सवाल का सही जवाब","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Men Grooming Tips: क्या पुरुषों को शेविंग रोज करनी चाहिए ? जानें इस सवाल का सही जवाब
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:04 PM IST
सार
Men Grooming Tips: आज दाढ़ी बनाऊं या नहीं......ये सवाल हर लड़के के मन में रोज आता होगा। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि क्या रोज शेविंग करनी चाहिए या नहीं?
विज्ञापन
क्या शेविंग रोज करनी चाहिए ?
- फोटो : Adobe stock
Men Grooming Tips: दाढ़ी बनाना पुरुषों की रोजमर्रा की ग्रूमिंग का अहम हिस्सा है, लेकिन ये सवाल अक्सर उठता है कि क्या दाढ़ी रोज बनाना सही है? कई लोग मानते हैं कि रोज शेव करने से दाढ़ी घनी और तेज बढ़ती है, जबकि कुछ लोग इसे त्वचा के लिए हानिकारक बताते हैं। सच ये है कि शेविंग की फ्रीक्वेंसी हर व्यक्ति की स्किन टाइप और दाढ़ी की ग्रोथ पर निर्भर करती है।
Trending Videos
रोज दाढ़ी बनाने के फायदे
- फोटो : Adobe stock
रोज दाढ़ी बनाने के फायदे
अगर आप रोज दाढ़ी बनाते हैं तो उससे आपका चेहरा साफ, फ्रेश और प्रोफेशनल दिखता है। इसकी वजह से मृत त्वचा हटती है, जिससे स्किन स्मूद रहती है। ज्यादातर पुरुष नियमित शेविंग से इनग्रोन हेयर कम महसूस करते हैं, जिससे स्किन ज्यादा ग्लोइंग दिखती है।
अगर आप रोज दाढ़ी बनाते हैं तो उससे आपका चेहरा साफ, फ्रेश और प्रोफेशनल दिखता है। इसकी वजह से मृत त्वचा हटती है, जिससे स्किन स्मूद रहती है। ज्यादातर पुरुष नियमित शेविंग से इनग्रोन हेयर कम महसूस करते हैं, जिससे स्किन ज्यादा ग्लोइंग दिखती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोज शेव करने के नुकसान
- फोटो : freepik
रोज शेव करने के नुकसान
अगर आप रोज शेविंग करते हैं तो कुछ समय के बाद सेंसिटिव स्किन वालों में जलन, रैशेज और रेडनेस बढ़ सकती है। इसके अलावा बार-बार ब्लेड का इस्तेमाल स्किन को रूखा बना सकता है। कई बार तो जल्दबाजी में जब शेव की जाती है तो चेहरे पर कट या निक्स के बढ़ने की संभावना रहती है।
अगर आप रोज शेविंग करते हैं तो कुछ समय के बाद सेंसिटिव स्किन वालों में जलन, रैशेज और रेडनेस बढ़ सकती है। इसके अलावा बार-बार ब्लेड का इस्तेमाल स्किन को रूखा बना सकता है। कई बार तो जल्दबाजी में जब शेव की जाती है तो चेहरे पर कट या निक्स के बढ़ने की संभावना रहती है।
तो जान लें कि कितनी बार शेव करनी चाहिए ?
- फोटो : Freepik
तो जान लें कि कितनी बार शेव करनी चाहिए ?
सेंसिटिव स्किन – हर 2–3 दिन बाद
ऑयली स्किन – एक दिन छोड़कर
नॉर्मल स्किन – जरूरत के अनुसार
सेंसिटिव स्किन – हर 2–3 दिन बाद
ऑयली स्किन – एक दिन छोड़कर
नॉर्मल स्किन – जरूरत के अनुसार
विज्ञापन
शेविंग के दौरान ध्यान रखें ये बातें
- फोटो : Freepik
शेविंग के दौरान ध्यान रखें ये बातें
यदि आप सेफ शेव करना चाहते हैं तो शेव से पहले चेहरा गुनगुने पानी से धोएं। इस दौरानबेहतर गुणवत्ता वाली शेविंग क्रीम या जेल इस्तेमाल करें। इस दौरान कभी भी ब्लेड को बार-बार न बदलने की गलती न करें। आफ्टरशेव या एलोवेरा जेल से स्किन की जलन को शांत करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
यदि आप सेफ शेव करना चाहते हैं तो शेव से पहले चेहरा गुनगुने पानी से धोएं। इस दौरानबेहतर गुणवत्ता वाली शेविंग क्रीम या जेल इस्तेमाल करें। इस दौरान कभी भी ब्लेड को बार-बार न बदलने की गलती न करें। आफ्टरशेव या एलोवेरा जेल से स्किन की जलन को शांत करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।