{"_id":"692faafb9f2c1e62a50f7753","slug":"hair-care-tips-neem-vs-tulsi-which-paste-is-best-for-hair-know-benefits-and-disadvantages-in-hindi-2025-12-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Neem Vs Tulsi: नीम या तुलसी.. बालों में किस चीज का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं ? जानें दोनों के बारे में","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Neem Vs Tulsi: नीम या तुलसी.. बालों में किस चीज का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं ? जानें दोनों के बारे में
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:19 AM IST
सार
Neem Vs Tulsi Which Paste Is Best For Hair: बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए अक्सर लोग कुछ न कुछ घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। यहां इस लेख में हम आपको नीम और तुलसी की हर डिटेल देंगे।
विज्ञापन
बालों में किस चीज का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं ?
- फोटो : Adobe stock
Neem Vs Tulsi Which Paste Is Best For Hair: बालों की सेहत बनाए रखना हर उम्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। आज के समय में प्रदूषण, तनाव और गलत खान-पान के कारण बाल झड़ना, रूखापन, डैंड्रफ और स्कैल्प की समस्याएं सामान्य हो गई हैं। ऐसे में प्राकृतिक उपाय सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प बनते हैं। नीम और तुलसी जैसी हर्बल चीजें सदियों से बालों की देखभाल में उपयोग की जाती रही हैं। इनका पेस्ट बनाकर बालों और स्कैल्प पर लगाने से कई समस्याओं से राहत मिलती है।
Trending Videos
नीम के पेस्ट के फायदे
- फोटो : freepik
नीम के पेस्ट के फायदे
* डैंड्रफ और खुजली कम करता है।
* बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।
* स्कैल्प को साफ रखता है और संक्रमण से बचाता है।
* रूखे बालों को नरम करता है।
* डैंड्रफ और खुजली कम करता है।
* बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।
* स्कैल्प को साफ रखता है और संक्रमण से बचाता है।
* रूखे बालों को नरम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जान लें नुकसान
- फोटो : freepik.com
जान लें नुकसान
* अत्यधिक इस्तेमाल करने पर बाल और स्कैल्प सूख सकते हैं।
* संवेदनशील स्कैल्प वाले लोगों में खुजली या जलन हो सकती है।
* अत्यधिक इस्तेमाल करने पर बाल और स्कैल्प सूख सकते हैं।
* संवेदनशील स्कैल्प वाले लोगों में खुजली या जलन हो सकती है।
तुलसी के पेस्ट के फायदे
- फोटो : freepik
तुलसी के पेस्ट के फायदे
* बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
* बालों को प्राकृतिक चमक देता है।
* बाल टूटने और झड़ने की समस्या कम करता है।
* स्कैल्प को संक्रमण से बचाता है।
* बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
* बालों को प्राकृतिक चमक देता है।
* बाल टूटने और झड़ने की समस्या कम करता है।
* स्कैल्प को संक्रमण से बचाता है।
विज्ञापन
जान लें नुकसान
- फोटो : adobe stock
जान लें नुकसान
* लगातार इस्तेमाल करने पर संवेदनशील स्कैल्प में लालिमा या जलन हो सकती है।
* अत्यधिक मात्रा में लगाने पर तेलीय स्कैल्प पर फड़कन या चिपचिपापन हो सकता है।
* लगातार इस्तेमाल करने पर संवेदनशील स्कैल्प में लालिमा या जलन हो सकती है।
* अत्यधिक मात्रा में लगाने पर तेलीय स्कैल्प पर फड़कन या चिपचिपापन हो सकता है।