सब्सक्राइब करें

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा के इन साड़ी लुक्स को देखकर आप फिर से दिल हार बैठैंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 02 Dec 2025 03:10 PM IST
सार

Latest Saree Looks Of Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु और द फैमिली मैन के को-क्रिएटर राज निदिमोरु की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में हम आपको सामंथा के कुछ लेटेस्ट साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। 

विज्ञापन
latest saree looks of samantha ruth prabhu viral on social media disprj
सामंथा के साड़ी लुक्स देखकर आप फिर दिल हार बैठैंगे - फोटो : instagram

Latest Saree Looks Of Samantha Ruth Prabhu: महीनों की अटकलों के बाद, सामंथा रुथ प्रभु और द फैमिली मैन के को-क्रिएटर राज निदिमोरु ने आखिरकार शादी कर ली है। दोनों ने अपने शादी के कार्यक्रम को बेहद निजी रखा। शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवारजन ही मौजूद थे।



जैसे ही शादी की तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने उनपर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। सामंथा का लाल साड़ी में दुल्हन के रूप में लुक न केवल बेहद खूबसूरत था, बल्कि ये बाकी लड़कियों के लिए प्रेरणा भी बन सकता है। उनका यह लुक लोगों के दिलों को छूने में सफल रहा, और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। हमेशा सामंथा का साड़ी लुक क्लासिक और रॉयल था, जिसमें पारंपरिक भारतीय संस्कृति की झलक थी।

इसी के चलते आज हम हम आपको सामंथा के कुछ अन्य खूबसूरत साड़ी लुक्स भी दिखाएंगे, जो उन्होंने अपनी फिल्मों और सार्वजनिक आयोजनों में पहने थे। इन लुक्स ने हमेशा ही फैंस को उनका दीवाना बना दिया है।

Trending Videos
latest saree looks of samantha ruth prabhu viral on social media disprj
सामंथा का वेडिंग लुक - फोटो : instagram
सामंथा का वेडिंग लुक

सामंथा ने अपनी शादी में बेहद खूबसूरत सी लाल साड़ी पहनी थी, जिसपर गोल्डन रंग का बॉर्डर था। लाल रंग की इस हैवी एंबॉयड्री साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था। हाथो में मिनिमल मेहंदी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को गोल्डन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था। उनका ये पूरा लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
latest saree looks of samantha ruth prabhu viral on social media disprj
फ्यूजन साड़ी लुक - फोटो : instagram
फ्यूजन साड़ी लुक

अब नजर डालते हैं सामंथा के फ्यूजन लुक पर तो इस पेस्टल रंग की फ्यूजन साड़ी को उन्होंने काफी अलग अंदाज में कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने पल्लु को अलग स्टाइल में ड्रेप किया है। खुले बाल और कमर में बेल्ट से उनका साड़ी लुक बाकियों से अलग दिख रहा है। 
latest saree looks of samantha ruth prabhu viral on social media disprj
फ्लोरल साड़ी - फोटो : instagram
फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल साड़ी को खूबसूरत तरह से कैरी करना थोड़ा सा मुश्किल होता है। बॉर्डर वाली ऐसी फ्लोरल साड़ी अगर आप भी कैरी करेंगी तो आपकी तारीफ करते लोग थकेंगे नहीं। आप इसके साथ अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रख सकती हैं। 
विज्ञापन
latest saree looks of samantha ruth prabhu viral on social media disprj
गोल्डन साड़ी - फोटो : instagram
गोल्डन साड़ी

इस गोल्डन साड़ी में सामंथा किसी महारानी से कम नहीं लग रहीं हैं। गोल्डन रंग को कैरी करना भी मुश्किल होता है, क्योंकि ये हर किसी पर अच्छा नहीं लगता। ऐसे में अगर आपके पास कोई प्लेन गोल्डन साड़ी है, तो उसे सामंथा की तरह ही खास अंदाज में कैरी करें। इसके साथ आप जूड़ा बनाकर रख सकती हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed