Winter Blouse Design Ideas : सर्दियां शुरू हो गई हैं और साथ में शादी-बारातोंं का सीजन भी आ गया है। अब इस कड़कड़ाती ठंड में आपको किसी शादी या पार्टी में शामिल भी होना है लेकिन स्टाइल के साथ काॅम्प्रमाइज भी नहीं करना है। किसी अन्य पार्टी वियर के साथ आप ब्लेजर, स्वेटर आदि को टीमअप करके स्टाइलिश वियन आउटफिट कैरी कर लेते हैं, लेकिन अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो ठंड में ब्लाउज़ चुनना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है।
Winter Blouse Design Ideas: वेलवेट से जैकेट स्टाइल तक, सर्दियों के लिए बेस्ट हैं लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
Winter Blouse Design Ideas:सर्दी के मौसम में ठंडी हवाओं से बचना है लेकिन साड़ी में पारंपरिक और स्टाइलिश लुक भी चाहिए तो इस तरह के विंटर ब्लाउज डिजाइन को अपनाएं।
सर्दियों के लिए ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन
हाई नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
गर्दन को कवर करके यह ब्लाउज ठंड से बचाता है और शाही अंदाज भी देता है। रेशम, वेलवेट या जॉर्जेट पर जरीन कढ़ाई इसे और रॉयल बनाती है। हाई नेक ब्लाउज डिजाइन पारंपरिक को वेस्टर्न टच भी दे सकते हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज
फुल स्लीव ब्लाउज हर सीजन में राॅयल लुक देता है लेकिन आप सर्दियों में वेलवेट या ब्रोकेड स्टाइल में पूरी बाजू की अस्तीनों वाले ब्लाउज तैयार कराएं। ये सर्दी से भी बचाते हैं और लुक भी स्टाइलिश देते हैं। ब्लाउज में वेलवेट की रिचनेस और गर्माहट सर्दियों के लिए परफेक्ट है। खासतौर पर गहरे रंग मरून, ब्लैक, नेवी ब्लू रात की पार्टियों में दमकते हैं।
पफ्ड शोल्डर फैब्रिक ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज डिजाइन 70 के दशक का क्लासिक ग्लैम लुक देते थे। लेकिन ये अब फिर ट्रेंड में हैं। पफ्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन लुक आपको ट्रेंडी और अलग दिखाता है। ये ब्लाउज ठंड को मात देता है और फ्लोरल या सीक्विन वर्क इसे पार्टी-रेडी बनाता है।
जैकेट स्टाइल ब्लाउज
सर्दियों के लिए ये ब्लाउज डिजाइन काफी सहज और गर्माहट देने वाले हैं। खास बात ये है कि जैकेट ब्लाउज डिजाइन एक स्टेटमेंट है। खूबसूरत फ्रंट-ओपन जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ किसी भी साधारण साड़ी को ग्रैंड लुक दे देता है।