सब्सक्राइब करें

Maternity Photoshoot: मैटरनिटी शूट के लिए कपड़े खरीदने हैं तो किन बातों का ध्यान रखें ?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 03 Dec 2025 05:14 PM IST
सार

Maternity Photoshoot Outfit Ideas: गर्भवती महिलाओं को कपड़े खरीदते समय खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि उन्हें फोटोशूट कराते समय किसी तरह की दिक्कत न हो।

विज्ञापन
Maternity Photoshoot Outfit Ideas Things To Keep In Mind Before Buying Maternity Dress
मैटरनिटी शूट के लिए कपड़े खरीदने हैं तो किन बातों का ध्यान रखें - फोटो : instagram
Maternity Photoshoot Outfit Ideas: मैटरनिटी फोटोशूट हर गर्भवती महिला के लिए खास अनुभव होता है। ये सिर्फ यादों को संजोने का मौका नहीं है, बल्कि खुद को सुंदर और आत्मविश्वासी महसूस करने का अवसर भी है। ऐसे में कपड़ों का चयन बेहद महत्वपूर्ण होता है। सही कपड़े न केवल आपके पोज और शारीरिक आराम को सुनिश्चित करते हैं, बल्कि तस्वीरों में आपकी खूबसूरती और निखार भी बढ़ाते हैं।


गर्भावस्था के दौरान शरीर के आकार में बदलाव होते हैं, इसलिए कपड़े ऐसे होने चाहिए जो आरामदायक हों और शरीर के बदलते आकार के अनुसार फिट हों। इसके अलावा कपड़े खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि शूट के दौरान आप सहज और आकर्षक लगें।
 
Trending Videos
Maternity Photoshoot Outfit Ideas Things To Keep In Mind Before Buying Maternity Dress
आराम और फिटिंग - फोटो : instagram
आराम और फिटिंग

मैटरनिटी फोटोशूट के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है आराम। गर्भावस्था के दौरान शरीर का आकार लगातार बदलता रहता है, इसलिए कपड़े ढीले या स्ट्रेचेबल फैब्रिक के होने चाहिए। पेट पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए, ताकि आप सहज और आरामदायक महसूस करें। स्ट्रेच होने वाले मैटेरियल जैसे जर्सी, कॉटन ब्लेंड या मखमल वाले हल्के कपड़े फिटिंग के साथ-साथ आराम भी देते हैं। फोटोज़ में आप खुलकर पोज़ कर सकती हैं, बिना किसी असुविधा के।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Maternity Photoshoot Outfit Ideas Things To Keep In Mind Before Buying Maternity Dress
रंग और स्टाइल - फोटो : Freepik
रंग और स्टाइल

फोटोज में रंगों का प्रभाव बहुत महत्वपूर्ण होता है। पेस्टल और न्यूट्रल रंगों के कपड़े क्लासिक और एलिगेंट लुक देते हैं। हल्के रंगों जैसे सफेद, पिंक, मिंट या लाइट ब्लू का इस्तेमाल तस्वीरों में कोमलता और निखार लाता है। अगर आप कुछ बोल्ड चाहती हैं, तो चमकदार रंगों जैसे रेड, गोल्ड या गहरे ब्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन उनका संयोजन संतुलित और सटीक होना चाहिए, ताकि लुक ओवरपावर न लगे।

 
Maternity Photoshoot Outfit Ideas Things To Keep In Mind Before Buying Maternity Dress
फैब्रिक का चुनाव - फोटो : instagram
फैब्रिक का चुनाव

कपड़ों का फैब्रिक आपके आराम और लुक दोनों पर असर डालता है। कॉटन और जॉर्जेट जैसे हल्के और मुलायम फैब्रिक न केवल शरीर को आराम देते हैं, बल्कि कैमरे में भी अच्छी तरह बैठते हैं। सिल्क और मखमल थोड़े फॉर्मल और ग्लैमरस लुक के लिए उपयुक्त होते हैं। कपड़े इतने भारी या सख्त न हों कि आप लंबा समय शूट में नहीं रह सकें।

 
विज्ञापन
Maternity Photoshoot Outfit Ideas Things To Keep In Mind Before Buying Maternity Dress
एसेसरीज और लेयर्स - फोटो : instagram
एसेसरीज और लेयर्स

मैटरनिटी शूट के दौरान हल्के शॉल, स्टोल या बेल्ट का इस्तेमाल लुक को डायनेमिक बनाने के लिए किया जा सकता है। ये छोटे-छोटे एसेसरीज़ तस्वीरों में डाइमेंशन और स्टाइल जोड़ते हैं। बेल्ट का इस्तेमाल पेट के आकार को हाइलाइट करने के लिए किया जा सकता है। शॉल या स्टोल का फोल्ड और ड्रेप लुक में बदलाव ला सकता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed