Homemade Hair Serum : इस चिलचिलाती धूप और बदलते मौसम में हर कोई परेशान है। इस गर्मी का असर लोगों के शरीर पर सीधा पड़ता है। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने तक से कतराते हैं। अगर बालों पर गर्मी के असर की बात करें तो लगातार आने वाले पसीने की वजह से बालों में कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं। बाल काफी बेजान हो जाते हैं और झड़ने लगते है। इसके अलावा बालों में रूसी की समस्या भी देखने को मिलती है। इन बालों को मजबूती देने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि काफी महंगे आते हैं।
ऐसे में आज के लेख में हम आपको महज 10 रुपये खर्च करके हेयर सीरम बनाना सिखाएंगे। इसको घर पर बनाना बेहद आसान है। इसको इस्तेमाल करके आप अपने बालों को जड़ों से ठीक कर सकते हैं। तो आइए देर ना करते हुए आपको हेयर सीरम बनाना सिखाते हैं, ताकि आप अपने बालों को ठीक कर सकें।
{"_id":"6470479a4da660f9340aa96b","slug":"homemade-hair-serum-for-silky-smooth-hair-know-how-to-make-hair-serum-at-home-2023-05-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Homemade Hair Serum : बस 10 रुपये खर्च करके घर पर बनाएं हेयर सीरम, जानें इसका तरीका","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Homemade Hair Serum : बस 10 रुपये खर्च करके घर पर बनाएं हेयर सीरम, जानें इसका तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 26 May 2023 11:19 AM IST
सार
अगर आप बाजार में ज्यादा रुपये खर्च करके हेयर सीरम खरीदना नहीं चाहते हैं तो घर पर ही सिर्फ 10 रुपये खर्च करके सीरम बनाएं।
विज्ञापन

Hair
- फोटो : istock

Trending Videos

प्याज
हेयर सीरम बनाने के लिए जरूरी सामान
3 छोटे छोटे प्याज
3 से 4 चम्मच चाय की पत्ती
एक ग्लास पानी
स्प्रे बोतल
3 छोटे छोटे प्याज
3 से 4 चम्मच चाय की पत्ती
एक ग्लास पानी
स्प्रे बोतल
विज्ञापन
विज्ञापन

hot water
- फोटो : Pixabay
बनाने का तरीका
घर पर हेयर सीरम बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक पैन में एक गिलास पानी लेकर उसे गर्म करना है। अब इसमें चाय की पत्तियां डाल कर ढक दें।
घर पर हेयर सीरम बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक पैन में एक गिलास पानी लेकर उसे गर्म करना है। अब इसमें चाय की पत्तियां डाल कर ढक दें।

onion peel
इसी बीच प्याज को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। इन कटे हुए प्याज को उबलते हुए पानी में डाल दें। इसे कम से कम 15 मिनट तक उबलने दें। अच्छे से उबलने के बाद इसे गैस से उतारें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
विज्ञापन

hair
- फोटो : सोशल मीडिया।
जब ये ठंडा हो जाए तो आप इसे छन्नी की मदद से छान लें और स्प्रे बोतल में इसे सावधानी से डाल लें। बस आपको घर में बना हेयर सीरम तैयार है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।