{"_id":"674abbb862317313ec0e18d7","slug":"how-to-make-moisturizer-at-home-naturally-for-winter-glowing-skin-2024-11-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Homemade Moisturizer: घर पर सिर्फ दो-तीन चीजों से बनाएं मॉइस्चराइजर, सर्दियों मे त्वचा बनी रहेगी मुलायम","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Homemade Moisturizer: घर पर सिर्फ दो-तीन चीजों से बनाएं मॉइस्चराइजर, सर्दियों मे त्वचा बनी रहेगी मुलायम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sat, 30 Nov 2024 02:54 PM IST
सार
अगर आप भी प्राकृतिक तौर से तैयार केमिकल रहित मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो घर पर इन दो-तीन सामग्रियों की मदद से आसानी से मॉइश्चराइजर तैयार कर सकते हैं।
How To Make Moisturizer: सर्दियों में ठंडी हवाओं के कारण त्वचा अपनी नमी को देती है और रूखापन बढ़ जाता है। मुलायम और ग्लोइंग त्वचा के लिए भरपूर पानी पीएं और खुद को हाइड्रेट रखें। सर्दियों में रोजाना मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए जिससे त्वचा रूखेपन से बच सके। मॉइश्चराइजर से त्वचा मुलायम और सॉफ्ट बनी रहती है। बढ़ती उम्र के लक्षणों का कम पता चलता है। साथ ही मुंहासे से राहत मिलती है और सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाव होता है।
बाजार में कई तरह के मॉइश्चराइजर उपलब्ध है हालांकि आप आसानी से घर पर नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइजर बना सकते हैं । ये आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होने के साथ ही सस्ता भी हो सकता है। अगर आप भी प्राकृतिक तौर से तैयार केमिकल रहित मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो घर पर इन दो-तीन सामग्रियों की मदद से आसानी से मॉइश्चराइजर तैयार कर सकते हैं।
Trending Videos
2 of 4
बादाम का मॉइस्चराइजर
- फोटो : istock
बादाम और एलोवेरा
बादाम को रातभर भिगने दें। सुबह इसे पीसकर गुलाब जल मिलाएं। फिर एलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसमें विटामिन ई की कैप्सूल डालकर साफ कंटेनर में स्टोर कर लें। ये 15 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
शहद का मॉइस्चराइजर
- फोटो : Adobe stock
शहद से बनाएं मॉइश्चराइजर
एक चम्मच शहद में दो चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। चाहें तो एक चम्मच गुलाब जल मिला सकते हैं। रात में सोने से पहले त्वचा पर कुछ मिनट मालिश करें और रातभर चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह चेहरा धो लें।
4 of 4
नारियल के तेल का मॉइस्चराइजर
- फोटो : iStock
नारियल के तेल से तैयार मॉइस्चराइजर
नारियल का तेल त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। नारियल के तेल में एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर मॉइस्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।